पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से किसे होता फायदा, कौन नहीं जा पाता बाहर? जानिए सब सिलसिलेवार

पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को बम की अफवाह फैलाने वाले नशेड़ी ने पुलिसिया पूछताछ में इसकी वजह बताई है। भाई के साथ उसकी मॉं बागेश्वर धाम जा रही थी। आरोपी उन्हें बागेश्वर धाम जाने से रोकना चाहता था, क्योंकि उसे जायदाद खोने का डर था।

पटना। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को बम की अफवाह फैलाने वाले नशेड़ी ने पुलिसिया पूछताछ में इसकी वजह बताई है। भाई के साथ उसकी मॉं बागेश्वर धाम जा रही थी। आरोपी उन्हें बागेश्वर धाम जाने से रोकना चाहता था, क्योंकि उसे जायदाद खोने का डर था। इसीलिए उसने एयरपोर्ट पर बम की फर्जी सूचना दी। पर उसके बाद भी आरोपी की मॉं नहीं रूकी। पूछताछ में उसने फर्जी कॉल करने की सिलसिलेवार वजह बताई है।

रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत है आरोपी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समस्तीपुर की पंजाबी कालोनी से गिरफ्तार सुधांशु शेखर पंचायत रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत है। उसने एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाने के लिए गूगल से नम्बर निकाला और एयरपोर्ट के निदेशक को फर्जी कॉल की। एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया। आरोपी सुधांशु आतंकवादी तो नहीं है। पर उसने मामले की गंभीरता को समझते हुए भी कॉल की। इसकी वजह हैरान करने वाली है।

मॉं को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए उठाया कदम

पुलिसिया पूछताछ में सुधांशु ने बताया कि उसने अपनी मॉं को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए यह सब किया। वह भाई के साथ वहां जाना चाहती थी। आरोपी ने पहले अपनी मॉं को रोकने का प्रयास किया पर वह बागेश्वर धाम जाने के लिए अड़ी रही, तब उसने पटना एयरपोर्ट पर फोन करके बम की सूचना दी। बम की अफवाह के बाद हड़कम्प मच गया। खबरिया चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज चलने लगी तो उसने फिर अपनी मॉं से इस बारे में बताया। पर वह रूकी नहीं।

प्रापर्टी जाने के डर से मॉं को नहीं जाने देना चाहता था बागेश्वर धाम

आरोपी की मॉं और पिता सरकारी टीचर थे। अब वह लोग रिटायर हो चुके हैं। सारी जायदाद आरोपी के मॉं के ही नाम पर है। उसे पता चला कि मॉं को भाई बागेश्वर धाम लेकर जाना चाहता है। उसे आशंका सता रही थी कि ऐसा होने पर वह प्रापर्टी से हाथ धो सकता है। उसका भाई सारी प्रापर्टी पर अपना हक जताना चाहता है। उसे लगता था कि यदि उसकी मॉं, भाई के साथ बागेश्वर धाम जाएगी तो प्रापर्टी उसके हाथ से निकल सकती है। इस वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड