न मॉक ड्रिल-न बम, एक नशेड़ी की कॉल से हिल गया पटना, बिहार पुलिस ने साफ की तस्‍वीर

पटना एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह को बम की सूचना मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। हरकत में आए सुरक्षा​कर्मियों ने एयरपोर्ट की बारीकी से जांच शुरु कर दी। यात्रियों के बीच अफरा तफरी न फैले, इसलिए मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कही जाने लगी।

Rajkumar Upadhyay | Published : Apr 12, 2023 10:50 AM IST / Updated: Apr 12 2023, 04:27 PM IST

पटना। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह को बम की सूचना मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। हरकत में आए सुरक्षा​कर्मियों ने एयरपोर्ट की बारीकी से जांच शुरु कर दी। यात्रियों के बीच अफरा तफरी न मचे, इसलिए मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कही जाने लगी। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और सर्विलांस के जरिए कॉलर की पहचान की जाने लगी। खोजबीन के बाद पता चला कि एयरपोर्ट पर बम की सूचना देने वाला एक नशेड़ी था। जिसने एक कॉल ने पटना को हिला कर रख दिया। पुलिस ने उसे समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार पुलिस ने किया खंडन

बिहार पुलिस ने भी बयान जारी कर अफवाह का खंडन किया है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 12.04.23 को करीब 10:45 बजे पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को काॅल कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी। पटना पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खबर झूठी निकली है। एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं पाया गया है। आगे मामले की जांच जारी है।

एयरपोर्ट निदेशक को मिली थी बम की सूचना

दरअसल, बुधवार की सुबह एक कॉलर ने एयरपोर्ट निदेशक को कॉल कर बम की सूचना दी। उसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कम्प मच गया। एयरपोर्ट निदेशक ने कॉलर द्वारा दी गई जानकारी पटना पुलिस से साझाा की। उसके बाद सुरक्षा बल बम की तलाश में जुट गए। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जाने लगी।

शुरु हो गई सघन तलाशी

बम निरोधक दस्ता भी एयरपोर्ट की जांच में लगा रहा। इस बीच यात्रियों के लगेज की भी पड़ताल की जा रही थी। विमान में सवार पैसेंजर्स के सामानों की भी जांच की जाने लगी थी। बम निरोधक दस्ता एक-एक चीज की सघनता से पड़ताल कर रहा था। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कम्प की स्थिति हो गई। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी। बम की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई। हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी शुरु हो गई। विमानों की भी जांच शुरु हो गई थी। फिलहाल, बिहार पुलिस ने जब जांच के बाद अफवाहों का खंडन किया। तब जाकर सबकी जान में जान आई।

Share this article
click me!