तेज प्रताप के सामने घुटनों के बल बैठ वाराणसी के होटल मैनेजर ने मांगी माफी, देखें Viral Video

Published : Apr 11, 2023, 07:11 PM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 09:27 AM IST
patna news Watch Viral Video Varanasi s Hotel Manager apologized on his knees in front of tej pratap yadav

सार

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान वाराणसी के अर्काडिया होटल के कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रखने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पटना। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान वाराणसी के अर्काडिया होटल के कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रखने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि होटल का मैनेजर तेज प्रताप के पैरों पर गिरकर माफी मांग रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप के सामने होटल प्रबंधन सरेंडर हो गया है।

वायरल वीडियो में ये दिख रहा

सोशल मीडिया पर चंद सेकेंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तेजप्रताप यादव हरे रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और उनके सामने शर्ट—पैंट व टाई पहने हुए एक शख्स घुटनों के बल बैठा है। उसके बगल में एक आदमी खड़ा है। वीडियो में एक अन्य शख्स भी टाई पहने हुए खड़ा दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में जो शख्स घुटनों के बल बैठा है। वह होटल का जनरल मैनेजर संदीप कुमार है, जो तेजप्रताप यादव से माफी मांग रहा है।

क्या है मामला?

दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव बीते 7 अप्रैल को वाराणसी गए थे। उन्होंने अर्काडिया होटल में दो कमरे बुक (206 और 205) किए थे। तेजप्रताप यादव सुबह 11 बजे अपने लोगों के साथ विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने और गंगा आरती के लिए निकले। जब देर रात वह होटल पहुंचे तो यह सामने आया कि उनका कमरा किसी अन्य व्यक्ति के लिए बुक कर दिया गया है। मैनेजर ने बिना सूचना दिए, उनके कमरे को जबरन खाली करा दिया। उनका सामान निकालकर रिसेप्शन पर रखवा दिया गया। इस प्रकरण को लेकर खूब बवाल मचा था। तेजप्रताप यूपी पुलिस के सामने ही देर रात होटल से निकल गए थे और इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसी प्रकरण में यह वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि होटल मैनेजर ने पूरे मामले में अपनी गलती मानते हुए तेजप्रताप यादव के पैरों पर गिरकर माफी मांगी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान