आँख के बदले आँख मांग रहा ये युवक: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मारा डंडा, फूट गई ऑंख

Published : Apr 11, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 05:59 PM IST
young man injured by police baton during vehicle checking said i want eye for eye

सार

बिहार के वैशाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की आँख फोड़ दी। युवक की आँख से जब खून निकलने लगा तो पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए गए। युवक अपने भाई के साथ बहन के ससुराल बहुआरा गांव जा रहा था।

वैशाली। बिहार के वैशाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की आँख फोड़ दी। युवक की आँख से जब खून निकलने लगा तो पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए गए। युवक अपने भाई के साथ बहन के ससुराल बहुआरा गांव जा रहा था। उसी दौरान डायल 112 की गाड़ी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। युवक का आरोप है कि गाड़ी रोकने के बावजूद पुलिस ने उस पर डंडा चलाया जो उसकी आँख में आकर लगा। आँख से खून बहने लगा।

मीडिया से बातचीत में पीड़ित युवक का फूटा गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित युवक सूरज कुमार (26) का कहना है कि उसे आँख के बदले आँख चाहिए। ऐसे पुलिस वालों को नौकरी से हटा देना चाहिए। जिसके चलते मेरी आँख फूट गई। पुलिस ने बिना कुछ पूछे और बिना किसी गलती के डंडा मार दिया। पीड़ित युवक का कहना है कि बिहार की पुलिस इतनी नॉनसेंस है, यह मुझे नहीं पता था। फिलहाल, मामला बढ़ता देख वैशाली के एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है मामला?

पीड़ित सूरज कुमार (26) के पिता मजदूरी का काम करते हैं। वह भी गुवाहाटी में रहकर मजदूरी का काम करता था। छुट्टी लेकर घर आया था। वह सोमवार की दोपहर एक बाइक से बहुआरा गांव जा रहा था। बाइक उसका छोटा भाई धीरज कुमार (23) ड्राइव कर रहा था। बिदूपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक के पास डायल 112 की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वहां मौजूद एक पुलिस वाले ने बाइक सड़क के किनारे खड़ा करने की बात कही। धीरज बाइक को सड़क के किनारे की तरफ ले जाने लगा। तभी एक पुलिसकर्मी ने डंडे से मारा, जो सीधे धीरज के साथ बाइक पर सवार सूरज की आँख में लगा। उसकी आँख से खून बहने लगा। यह देखकर आसपास हड़कम्प मच गया। यह देख मौके से डायल 112 की गाड़ी रफूचक्कर हो गई। घायल युवक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल, परिजन युवक को घर ले आए हैं। युवक की मॉं का रो रोकर बुरा हाल है। बिदुपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन का कहना है कि पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है। दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान