बिहार के वैशाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की आँख फोड़ दी। युवक की आँख से जब खून निकलने लगा तो पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए गए। युवक अपने भाई के साथ बहन के ससुराल बहुआरा गांव जा रहा था।
वैशाली। बिहार के वैशाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की आँख फोड़ दी। युवक की आँख से जब खून निकलने लगा तो पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए गए। युवक अपने भाई के साथ बहन के ससुराल बहुआरा गांव जा रहा था। उसी दौरान डायल 112 की गाड़ी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। युवक का आरोप है कि गाड़ी रोकने के बावजूद पुलिस ने उस पर डंडा चलाया जो उसकी आँख में आकर लगा। आँख से खून बहने लगा।
मीडिया से बातचीत में पीड़ित युवक का फूटा गुस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित युवक सूरज कुमार (26) का कहना है कि उसे आँख के बदले आँख चाहिए। ऐसे पुलिस वालों को नौकरी से हटा देना चाहिए। जिसके चलते मेरी आँख फूट गई। पुलिस ने बिना कुछ पूछे और बिना किसी गलती के डंडा मार दिया। पीड़ित युवक का कहना है कि बिहार की पुलिस इतनी नॉनसेंस है, यह मुझे नहीं पता था। फिलहाल, मामला बढ़ता देख वैशाली के एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
क्या है मामला?
पीड़ित सूरज कुमार (26) के पिता मजदूरी का काम करते हैं। वह भी गुवाहाटी में रहकर मजदूरी का काम करता था। छुट्टी लेकर घर आया था। वह सोमवार की दोपहर एक बाइक से बहुआरा गांव जा रहा था। बाइक उसका छोटा भाई धीरज कुमार (23) ड्राइव कर रहा था। बिदूपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक के पास डायल 112 की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वहां मौजूद एक पुलिस वाले ने बाइक सड़क के किनारे खड़ा करने की बात कही। धीरज बाइक को सड़क के किनारे की तरफ ले जाने लगा। तभी एक पुलिसकर्मी ने डंडे से मारा, जो सीधे धीरज के साथ बाइक पर सवार सूरज की आँख में लगा। उसकी आँख से खून बहने लगा। यह देखकर आसपास हड़कम्प मच गया। यह देख मौके से डायल 112 की गाड़ी रफूचक्कर हो गई। घायल युवक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल, परिजन युवक को घर ले आए हैं। युवक की मॉं का रो रोकर बुरा हाल है। बिदुपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन का कहना है कि पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है। दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।