
Motihari Assembly Election 2025: बिहार की राजनीति में मोतिहारी विधानसभा सीट (क्रम संख्या 19) बीजेपी लगातार तीन बार से जीत रही है और एक बार फिर विधायक प्रमोद कुमार ने जीत की हैट्रिक बनाई है। एक लाख से ज्यादा वोट लाकर प्रमोद कुमार जीते हैं।
नोट: आंकड़ों से साफ है कि बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई है, लेकिन जीत का अंतर हर चुनाव में थोड़ा कम होता गया है।
मोतिहारी सीट पर ब्राह्मण, भूमिहार, यादव, कुशवाहा और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बीजेपी का मजबूत वोट बैंक उच्च जाति और शहरी मतदाताओं में है, जबकि RJD यादव-मुस्लिम (MY) समीकरण पर भरोसा करती है। यही वजह है कि हर चुनाव में मुकाबला सीधा BJP बनाम RJD रहा है।
वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार (BJP) तीन बार लगातार जीत चुके हैं। उनकी छवि एक अनुभवी नेता की है। ग्रेजुएशन तक शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रमोद कुमार की कुल संपत्ति 3.83 करोड़ रुपए है। उन पर पांच लाख का कर्जा और चार क्रिमिनल केस भी है। उनकी राजनीतिक पकड़ उन्हें मजबूत बनाती है। वहीं RJD हर बार नया उम्मीदवार उतारती है लेकिन अब तक बीजेपी को टक्कर देने में नाकाम रही है। 2025 में अगर विपक्ष ने सही जातीय समीकरण बैठाया तो मुकाबला और रोचक हो सकता है।
क्या प्रमोद कुमार चौथी बार जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे या फिर RJD इस बार वोटरों का भरोसा जीत पाएगी? जातीय समीकरण और वोट शेयर का खेल तय करेगा कि मोतिहारी सीट पर किसकी वापसी होगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।