
Bihar jeevika didi : बिहार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई स्कीम चला रही है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा और लोकप्रिय स्कीम है ''मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना'' जिसके तहत राज्य की 10 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे जाते हैं। अब इसकी नई किस्त की तारीख सामने आई गई है, जिसमें महिलाओं के एकाउंट में फिर 10 हजार रुपए नीतीश सरकार ट्रांसफर करेगी।
दरअसल, बिहार सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आगामी किश्त 14 दिसंबर तक 10 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी। अब तक बिहार में इस योजना का 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं। सरकार ने की तरफ से संबंधित विभाग को साफ तौर पर कहा कि तय तारीख तक सभी पात्र महिलाओं को यह राशि उनके बैंक खातों में पहुंच जाना चाहिए। सरकार का मानना है कि यह स्कीम महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही उनके लिए रोजगार के नए और ज्यादा अवसरों और अधिक मजबूत होंगे।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने का मुख्य लक्ष्य है कि राज्य की हर आर्थिक रूप से कमजोर महिला जो अपनी दम पर कुछ व्यवसाय या काम धंधा करना चाह रही है, उसकी मदद करना। या फिर यूं करें की सरकार इस योजना के तहत हर परिवार से एक महिला को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। नीतीश सरकार ने इस योजना की शुरूआत 29 अगस्त 2025 को थी। जिसके तहत 10-10 हजार रुपए पहली किस्त के तौर पर एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल चुके हैं।
बता दें कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के 10-10 हजार रुपए करके 20 किस्तों में 2 लाख रुपए तक देगी। जिससे वह अपनी इच्छा से अपना कुछ रोजगार शुरू कर ले। लेकिन सरकार 10 रुपए देकर इसका विभाग से सर्वे भी कराती है, जिसमें देखा जाता है कि उनके दिए पैसे का लाभार्थी ने किस तरह से इस्तेमाल किया है। अगर वह अपने व्यसाय को ठीक से चला रही है तो उसे बाद में बचे हुए 1 लाख 90 हजार और मिल जाएंगे। लेकिन सर्वे में कुछ गलत पाया गया तो उसे आगे की राशि नहीं दी जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।