Munger News: 11 साल की बच्ची बनी अपनी ही बहन की कातिल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

सार

Munger News: मुंगेर में कपड़े पहनने के झगड़े में छोटी बहन ने बड़ी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा, जानिए कैसे अंजाम दिया गया पूरा मामला।

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के नया टोला बेनीगीर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 13 वर्षीय समीरा परवीन की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को बताया कि इस जघन्य अपराध को मृतका की 11 वर्षीय छोटी बहन ने ही अंजाम दिया।

घर में अकेली थीं दोनों बहनें, नमाज पढ़ने गए थे परिजन

Latest Videos

घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर निवासी मो. फखरुद्दीन की 13 वर्षीय बेटी समीरा परवीन की हत्या कर दी गई। परिवार के सभी सदस्य अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे। घर में सिर्फ समीरा और उसकी छोटी बहन मौजूद थीं। जब परिजन नमाज पढ़कर लौटे, तो घर का खौफनाक मंजर देखकर सन्न रह गए। समीरा खून से लथपथ पड़ी थी और उसके सिर पर कुल्हाड़ी के गहरे वार किए गए थे। परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छोटी बहन ने कबूला गुनाह

घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ की और आखिरकार समीरा की 11 वर्षीय छोटी बहन ने अपना जुर्म कबूल लिया।

कपड़ों को लेकर हुआ था विवाद, फिर कर दी हत्या

पूछताछ में छोटी बहन ने बताया कि हत्या से पहले दोनों बहनों के बीच कपड़े पहनने को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि छोटी बहन ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली। गुस्से में छोटी बहन ने समीरा के सिर पर वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतका के पिता मो. फखरुद्दीन के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए मामले को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के समक्ष पेश किया जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ईद के पर्व से पहले इस दुखद घटना से घर में मातम छा गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न