मोबाइल से पत्नी की अश्लील तस्वीरें उड़ाकर, दोस्त की पीठ में घोंपा छुरा...अब जीना नहीं चाहती महिला

Published : Apr 07, 2023, 10:20 PM IST
Muzaffarpur crime news friend stolen wife private photo from husband mobile and blackmail for 10 lakhs rs

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर से दोस्ती के रिश्ते को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है। एक अस्पताल संचालक का दोस्त, पहले उसका कर्मचारी बना। फिर एक दिन उसकी मोबाइल से पत्नी की अश्लील तस्वीरें प्राप्त की और अपने दोस्त की पीठ में ही छुरा घोंप दिया।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से दोस्ती के रिश्ते को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है। एक अस्पताल संचालक का दोस्त, पहले उसका कर्मचारी बना। फिर एक दिन उसकी मोबाइल से पत्नी की अश्लील तस्वीरें प्राप्त की और अपने दोस्त की पीठ में ही छुरा घोंप दिया। पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा, पैसे भी ऐंठे।

आरोपी की पत्नी भी अस्पताल संचालक को फोन पर पैसे के लिए धमकियां देने लगीं। आरोपी अस्पताल संचालक से 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा। मामला इतना बढ़ा कि पीड़ित महिला ने दो बार जान देने की कोशिश भी की। अंत में आजिज आकर अस्पताल संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी फरार है।

अस्पताल में नौकरी करता था आरोपी

अस्पताल संचालक मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके का रहने वाला है। उसका एक प्राइवेट अस्पताल कंकड़बाग इलाके में है। जिसमें तीन साझेदार हैं। आरोपी अमित कुमार लक्ष्मी चौक का निवासी है। एक साझेदार ने अमित को अस्पताल में नौकरी पर रखा था। वह अस्पताल संचालक का पड़ोसी है और दोनों मित्र भी थे और इसी वजह से दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं।

मोबाइल बनवाने के बाद अश्लील तस्वीरें लीं

अस्पताल संचालक के अनुसार, एक दिन उसका मोबाइल डैमेज हो गया तो उसने अमित को उसे बनवाने के लिए दिया। उस वक्त अस्पताल संचालक इस बात से अनजान थे कि उनके मोबाइल में उनकी पत्नी की कुछ निजी तस्वीरें भी हैं। जिसका अमित फायदा उठा सकता है। मोबाइल तो बन गया, पर अमित ने वह तस्वीरें अपने पास रख लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अस्पताल संचालक को ब्लैकमेल करने लगा।

लाखों रुपये दिए फिर भी तस्वीर कर दी वायरल, 10 लाख की और डिमांड

लोक लाज के भय से अस्पताल संचालक आरोपी की पैसों की डिमांड पूरी करता रहा और उसे लाखो रुपये दिए। कुछ दिन बाद आरोपी को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिर उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी भी फोन करके पैसों की डिमांड करने लगी। पैसे देने के बाद भी अमित ने अस्पताल संचालक की पत्नी की कुछ तस्वीरों को वायरल कर दिया और बाकि तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा। हालात इतने बिगड़ गए कि पीड़ित महिला ने दो बार सुसाइड की कोशिश भी की।

पत्नी भी कॉल कर मांगती थी पैसे

आरोपी पैसे के लिए अस्पताल संचालक की पत्नी को भी कॉल कर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा। अंत में अस्पताल संचालक ने ब्रह्मपुरा थाने में अमित की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के लिए छापेमारी की तो पता चला कि वह घर से फरार है। पुलिस को पैसों की डिमांड की कॉल रिकार्डिंग भी दी गई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान