facebook love story: शादीशुदा फेसबुक फ्रेंड से हुआ 2 बच्चों के पिता को प्यार, 8 महीने की चैटिंग में भूल गया 7 साल की शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का मामला सुर्खियों में है। यहां एक शादीशुदा शख्स को फेसबुक पर एक महिला से प्यार हो गया। महिला भी पहले से ही शादीशुदा है। दोनों ने भागकर शादी कर ली। 

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का मामला सुर्खियों में है। यहां एक शादीशुदा शख्स को फेसबुक पर एक महिला से प्यार हो गया। महिला भी पहले से ही शादीशुदा है। दोनों ने भागकर शादी कर ली। लेकिन जब शख्स की पहली पत्नी को इसकी खबर लगी, तो फैमिली ड्रामा शुरू हो गया। हालांकि शख्स कहता है कि वो दोनों को खुश रखेगा।

बिहार के मुजफ्फरपुर की फेसबुक लव स्टोरी

Latest Videos

फेसबुक पर हुई मोहब्बत के बाद यह कपल अपनी-अपनी फैमिली को छोड़कर घर से भाग गया था। कपल का दावा है कि उन्होंने शादी कर ली है। लेकिन जब खर्च के लिए पैसे नहीं बचे, तो शख्स ने 13 जून को अपनी पहली पत्नी को फोन किया। उसने कुछ कपड़े और पैसे मांगे। बस, इसके बाद पहली पत्नी वहां पहुंच गई और पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस के सामने शख्स बार-बार दुहराता रहा कि वो दोनों पत्नियों को अपने साथ रखना चाहता है। वो दोनों को खुश रखेगा। नगर थाना पुलिस के मुताबिक, रोशन नामक शख्स 4 दिन से लापता था।

बिहार की अनूठी सेकंड मैरिज, सोशल मीडिया लव स्टोरी

रोशन की पहली पत्नी संतोषी देवी के अनुसार, उनकी 7 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। रोशन चार दिन पहले घर से गायब हो गया था। लेकिन 13 जून की शाम अचानक उसे मोबाइल पर कॉल किया और बताया कि वो किसी लड़की के साथ कहीं जा रहा है। उसे कपड़े और कुछ पैसे चाहिए। संतोषी देवी ने कहा कि उसने वहां जाकर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली।

मुजफ्फरपुर की शॉकिंग लव स्टोरी, फेसबुक वाला लव

मौके पर पहुंची पुलिस रोशन और उसकी कथित दूसरी पत्नी को थाने लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि रोशन की 8 महीने पहले फेसबुक पर सिंधु से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। उन्होंने साथ रहने का फैसला किया।

पति की दूसरी शादी से गुसाई संतोषी देवी एक ही बात पर अड़ी है कि उसके दो बच्चे हैं, फिर भी रोशन दूसरी महिला के साथ शादी करके भागना चाहता था। इसलिए वो अपने पति और उसकी प्रेमिका को जेल में देखना चाहती है। थानेदार श्रीराम सिंह के अनुसार, इस मामले में कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें

The Kapil Sharma Show में कॉमेडी कर चुके तीर्थानंद ने फिर किया सुसाइड का प्रयास, बोले-'मेरी प्रेमिका 'कॉल गर्ल' है, पीछा छुड़ाना है'

MP की 24 साल की लुटेरी दुल्हन: कोर्ट में सेहरा बांधे बैठा रहा दूल्हा, वो जीजा के साथ चकमा देकर रफूचक्कर हो गई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार