12 साल के बच्चे को बना दिया बिजली चोरी का आरोपी, 35 हजार जुर्माना भी ठोंका

बिजली चोरी का बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। बिजली विभाग की तरफ से एक 12 वर्षीय लड़के पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जुर्माना भी लगाया गया है। विभाग के इस करतूत को लेकर परिजनों ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 11, 2023 5:10 PM IST

मुजफ्फरपुर। बिजली चोरी का बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। बिजली विभाग की तरफ से एक 12 वर्षीय लड़के पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जुर्माना भी लगाया गया है। विभाग के इस करतूत को लेकर परिजनों ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने संबंधित जूनियर इंजीनियर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।

कटिया लगाकर बिजली चोरी का आरोप

Latest Videos

मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना इलाके के सिरहा गांव का है। यहां रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे पर कटिया डालकर बिजली चोरी का आरोप लगा है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बच्चे पर 35 हजार का जुर्माना भी ठोंका है।

खड़े हो रहे ये सवाल

हैरान कर देने वाले इस मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस बच्चे पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गयी है, उसकी उम्र बहुत कम है। ऐसे में क्या वह वह अवैध रुप से खंभे पर ​तार डालकर बिजली चोरी कर सकता है। इतना ही नहीं, परिजनों का कहना है कि जिस समय बिजली की चोरी का आरोप लगाया है। उस समय आरोपी बच्चा स्कूल में पढाई कर रहा था।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिजली विभाग के इस एफआईआर के खिलाफ परिजनों ने अदालत का रूख किया। बच्चे के घर वालों ने बिजली विभाग की तरफ से लगायी गयी जुर्माने की राशि भी अदा कर दी है। पर बच्चे के नाम अभी भी मुकदमा दर्ज है। ऐेस में परिजनों ने मुजफ्फरपुर बिजली कोर्ट में आवेदन दिया। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए नोटिस भेजकर विभाग के जूनियर इंजीनियर से जवाब तलब किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts