
मुजफ्फरपुर। बिजली चोरी का बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। बिजली विभाग की तरफ से एक 12 वर्षीय लड़के पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जुर्माना भी लगाया गया है। विभाग के इस करतूत को लेकर परिजनों ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने संबंधित जूनियर इंजीनियर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
कटिया लगाकर बिजली चोरी का आरोप
मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना इलाके के सिरहा गांव का है। यहां रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे पर कटिया डालकर बिजली चोरी का आरोप लगा है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बच्चे पर 35 हजार का जुर्माना भी ठोंका है।
खड़े हो रहे ये सवाल
हैरान कर देने वाले इस मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस बच्चे पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गयी है, उसकी उम्र बहुत कम है। ऐसे में क्या वह वह अवैध रुप से खंभे पर तार डालकर बिजली चोरी कर सकता है। इतना ही नहीं, परिजनों का कहना है कि जिस समय बिजली की चोरी का आरोप लगाया है। उस समय आरोपी बच्चा स्कूल में पढाई कर रहा था।
कोर्ट ने जारी किया नोटिस
बिजली विभाग के इस एफआईआर के खिलाफ परिजनों ने अदालत का रूख किया। बच्चे के घर वालों ने बिजली विभाग की तरफ से लगायी गयी जुर्माने की राशि भी अदा कर दी है। पर बच्चे के नाम अभी भी मुकदमा दर्ज है। ऐेस में परिजनों ने मुजफ्फरपुर बिजली कोर्ट में आवेदन दिया। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए नोटिस भेजकर विभाग के जूनियर इंजीनियर से जवाब तलब किया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।