
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह 'राजू' पर पारू के सीओ (अंचलाधिकारी) अनिल भूषण के साथ मारपीट करने, जातिसूचक शब्द से अपमानित करने और धमकी देने का आरोप लगा है। सीओ का आरोप है कि विधायक ने उसे अपने घर बुलाकर अपमानित किया। लात से मारकर नीचे गिरा दिया। उन्होंने विधायक राजू, पारु प्रमुख पति विजय पासवान, डाटा आपरेटर सोनू कुमार और विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही 70 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है।
विधायक ने गाली गलौज की धमकी भी दी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीओ का कहना है कि विधायक ने फोन कर उसे 11 अप्रैल की दोपहर घर बुलाया और जब वह विधायक के घर पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौज शुरु कर दी। मारने की धमकी देने लगे। विधायक अंचल के डाटा आपरेटर सोनू कुमार को काम से हटाने को लेकर नाराज थे। उन्होंने कहा कि सोनू कुमार को काम से क्यों हटवाया? इसको लेकर डीएम को पत्र क्यों भेजा? सीओ का कहना है कि इसी दौरान उन्होंने लात मारकर मुझे कुर्सी से गिरा दिया और उनके साथ गए राजस्व अधिकारी चंद्रदीप को भी मारा। सीओ का कहना है कि वहां पहले से 75 लोग मौजूद थे। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया गया।
सीओ को मारे थप्पड़
इतना ही नहीं विधायक ने सीओ को थप्पड़ भी जड़ा और उनके साथ विधायक के आवास गए राजस्व कर्मी को भी तमाचा मारा। दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी। सीओ ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि इसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गए हैं। उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। हार्ट अटैक की भी संभावना है। यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी साहेबगंज विधायक की होगी। उधर विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सीओ ने गलत एफआईआर कराई है।
डीएम से भी की शिकायत
उन्होंने चंद्रदीप को भी मारा। उधर, विधायक ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विपक्षी गुट की राजनीति और बहकावे में सीओ ने गलत एफआईआर कराई है। विधायक ने दाखिल-खारिज में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पारू सीओ व राजस्व अधिकारी चंद्रदीप कुमार की डीएम से शिकायत की है। उसमें कहा गया है कि विभाग की तरफ से कर्मी द्वारा दाखिल-खारिज पर रोक लगाई गई है। उन्होंने अवैध उगाही का भी आरोप लगाया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।