ये है बिहार की लव स्टोरी: एक बॉयफ्रेंड-दो गर्लफ्रेंड...जब तीनो का सामना हुआ तो रुक गया ट्रैफिक-लग गई भीड़

बिहार के मुजफ्फरपुर में 'एक फूल दो माली' वाल किस्सा दिखा। एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं। जमकर लात-घूंसे चले। डंडे भी चले। इस दौरान एक लड़की का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुई।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में 'एक फूल दो माली' वाल किस्सा दिखा। एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं। जमकर लात-घूंसे चले, डंडे भी चले। इस दौरान एक लड़की का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुई। इलाके के स्पीकर चौक पर कॉलेज के पास लड़कियों के बीच कैट फाइट का दृश्य देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डंडे से स्कूटी सवार लड़की पर हमला

Latest Videos

सोमवार को एलएस कॉलेज के पास मेन रोड पर दोनों छात्राएं एक दूसरे पर टूट पड़ीं। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की स्कूटी पर है। उसके पास तीन-चार छात्राएं दिख रही हैं। एक लड़की हाथ में डंडा लेकर आती दिखती है और वह स्कूटी सवार छात्रा पर वार कर देती है। डंडे के हमले से स्कूटी पर बैठी छात्रा लहूलुहान हो जाती है। छात्रा का सिर फटने के बाद आसपास मौजूद छात्राएं हमला करने वाली छात्रा की पिटाई कर देती हैं।

एक लड़के ने दोनों को अलग कराया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक लड़की दूसरी लड़की से कह रही थी कि मेरे दोस्त से दूर रहो। उसके नजदीक मत आओ। शुरु में तो दोनों लड़कियों के बीच नोंक झोंक शुरु हुई पर बाद में यह खूनी संघर्ष में बदल गई। लड़कियों के बीच मारपीट देखकर लोगों का मजमा लग गया। तभी एक लड़का आया और डंडे से हमला कर रही युवती को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस को जब जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंची। पर तब तक विवाद करने वाली लड़कियां वहां से जा चुकी थीं। पुलिस का कहना है कि किसी ने इस मामले को लेकर शिकायत भी नहीं की है। फिर भी पुलिस वीडियो के आधार पर नजर रखे हुए है। मारपीट के दौरान दोनों लड़कियां एक दूसरे को समझा रही थी कि वह उसके दोस्त से दूर रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस