Bihar News: CM नीतीश के समर्थन में विरोधी उपेंद्र की पत्नी, चौंकाने वाला संबोधन..खुलकर बोलीं मन की बात

जेडीयू से नाता तोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने नीतीश सरकार का समर्थन किया है। नीतीश सरकार की नीतियों के पक्ष में अपना संबोधन भी उन्होंने उसी मंच से दिया। जिस मंच से उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश सरकार को कोस रहे थे।

नालंदा। जेडीयू से नाता तोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने नीतीश सरकार का समर्थन किया है। नीतीश सरकार की नीतियों के पक्ष में अपना संबोधन भी उन्होंने उसी मंच से दिया। जिस मंच से उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश सरकार को कोस रहे थे। राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का मंच सजा था। चिंतन शिविर के पहले दिन उपेंद्र ने शराबबंदी का विरोध किया था। उसी मंच से स्नेह लता ने शराबंदी नीति का समर्थन किया। कार्यकर्ताओं से लोगों को जागरुक करने की बात कही।

शराबबंदी कानून के समर्थन में उतरी स्नेह लता

Latest Videos

चिंतन शिविर में स्नेह लता ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी समाज के लिए बेहतर है। उन्होंने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बजाए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया। यह भी कहा कि इस नीति की वजह से घरेलू हिंसा में कमी आई है। उधर, उपेंद्र कुशवाहा शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस नीति पर पुनर्विचार की मांग उठा रहे हैं। इसके उलट उनकी पत्नी स्नेह लता ने कार्यकर्ताओं से शराबबंदी को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को शराबबंदी के फायदे बताएं।

नीतीश सरकार की घेराबंदी करते रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा की नव गठित पार्टी के चिंतन शिविर के पहले दिन ही पार्टी मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने खुलकर शराबबंदी कानून का विरोध किया था। जेडीयू से विवाद के समय से ही उपेंद्र नीतीश सरकार की घेराबंदी करते रहे हैं। अक्सर वह व​ह विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार की नीतियों पर हमलावर रहते हैं। अब उनकी पत्नी की अलग राय की वजह से बिहार की सियासत में एक नई चर्चा शुरु हो सकती है। आपको बता दें कि रालोजद के यह चिंतन शिविर काफी अहम माना जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा शिविर में कार्यकर्ताओं से विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट