Patna: पटना के स्कूलों की फिर बदली टाइमिंग, मौसम में तरावट के बाद डीएम ने जारी किया ये आदेश

Published : Apr 30, 2023, 08:02 PM IST
patna news school timing changed know new time table

सार

बिहार की राजधानी पटना में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी की तरफ से बच्चों के स्कूलों में पढ़ाई के समय में फिर बदलाव किया गया है। बीते दिनों पटना का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी की तरफ से बच्चों के स्कूलों में पढ़ाई के समय में फिर बदलाव किया गया है। बीते दिनों पटना का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था। तब स्कूल को 10:45 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया था। अब गर्मी से राहत मिलने के बाद स्कूलों को 11:30 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है।

हीटवेव के चलते 10:45 तक स्कूल खोलने के दिए गए थे आदेश

अप्रैल महीने में हीटवेव की चपेट में बिहार के ज्यादातर शहर थे। शहरों का टेम्प्रेचर 40 से 44 डिग्री के बीच था। पटना के डीएम ने बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों के खुलने की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया था। हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी किया गया था। पानी की व्यवस्था के साथ ही पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया था। इसीलिए उस समय स्कूलों के खोलने का समय 10:45 बजे कर दिया गया था।

11:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

पटना के डीएम की तरफ से जारी नये आदेश के अनुसार अब एक मई से स्कूल 11:30 बजे तक खुलेंगे। डीएम की तरफ से जारी आदेश में 11:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्ष​णिक गति​विधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके पहले डीएम की तरफ से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव से जुड़ा आदेश 18 अप्रैल को जारी हुआ था। जिसमें स्कूलों को 10:45 तक खोलने का निर्देश दिया गया था।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी