मुंगेर में नक्सलियों का खौफनाक प्लान नाकाम, टला बड़ा धमाका!

Published : Jun 03, 2025, 11:04 PM IST
Punjab firecracker blast

सार

Naxalite Conspiracy Failed: मुंगेर में सीआरपीएफ और एसटीएफ ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया। सड़क के नीचे छिपाकर रखा गया शक्तिशाली आईईडी बम बरामद हुआ, जिसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

Bihar news: बिहार के मुंगेर जिले में सीआरपीएफ-एसटीएफ पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया गया। नक्सल प्रभावित भीमबांध के राजासराय-कंदनी मार्ग पर कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखे गए एक शक्तिशाली पाइप आईईडी बम को बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने जंगल में ले जाकर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।

खुफिया सूचना से नक्सली योजना का पर्दाफाश

एसटीएफ जमालपुर को सूचना मिली थी कि राजासराय-कंदनी के बीच वन विभाग द्वारा बनाई गई कच्ची सड़क के पास बिजली का तार निकला हुआ दिखाई दे रहा है। टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो राजासराय से डेढ़ किलोमीटर और कंदनी से एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क के किनारे एक नीला तार दिखाई दिया। बारिश में गिट्टी बहने के कारण तार बाहर आ गया था, जिससे बम होने का संकेत मिला।

6-7 किलो का शक्तिशाली बम, जवानों को बनाना था निशाना

सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने जब पूरी सतर्कता के साथ खुदाई की तो करीब 6 से 7 किलो वजनी, 3 इंच चौड़ा और डेढ़ फीट लंबा पाइप आईईडी बम मिला। इसमें 10 मीटर लंबा तार लगा हुआ था। जानकारों के मुताबिक यह बम डेढ़ साल पहले लगाया गया था और इसका निशाना सुरक्षा बलों का काफिला था। लगातार छापेमारी के कारण नक्सली इलाके से भाग गए, लेकिन बम अभी भी सक्रिय था और कभी भी फट सकता था।

एसपी ने की पुष्टि

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एसटीएफ, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में जंगल से एक शक्तिशाली बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों की यह बड़ी साजिश थी, जिसे सतर्कता से नाकाम कर दिया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी