नीतीश कुमार बोले- मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं...हाथ जोड़ता हूं, राबडी देवी ने कहा-गलती तो हो गई'

मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं…अपनी निंदा खुद ही करता हूं सभी से  हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं…दरअसल ऐसा कहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान पर माफी मांग रहे हैं।

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं की शिक्षा पर दिए बयान पर पटना से लेकर दिल्ली तक हंगामा हो रहा है। सोशल मीडिया से लेकर राजनेता तक सीएम की निंदा करते हुए कह रहे हैं कि इतने बड़े नेता को हमने ऐसा बोलते हए आज तक नहीं सुना है। वहीं खुद सीएम ने माफी मांगते हुए कहा-मैं खुद ऐसा बोलते हुए शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा करता हूं...वहीं मुख्यमंत्री के बचाव करते हुए राबडी देवी ने कहा गलती से उनके मुहं से ऐसा निकल गया है।

'कोई मेरी निंदा करता है तो मैं उसका अभिनंदन करता हूं'

Latest Videos

नीतीश कुमार के बयान पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने एक दिन बाद बुधवार को मीडिया के सामने आकर माफी मांगी। कहा कि अगर मेरे दिए बयान से किसी को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं। क्योकि मैं खुद अपने बयान पर शर्म महसूस कर रहा हूं। मेरा कहने का मतलब सिर्फ और सिर्फ बिहार में कम हुई जससंख्या को बताना था। किसी का दिल दुखाना मेरा कोई मकसद नहीं था। अगर इसके बाद भी कोई मेरी निंदा करता है तो मैं उसका स्वागत करता हूं। फिर भी मैं माफी मांगत हुए अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

राबडी देवी ने कहा-नीतीश के मुंह से वो बात गलती से निकली

वहीं नीतीश कुमार पर हो रहे सियासी हमले का बचाव करने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी सामने आई हैं। उन्होंने कहा-नीतीश कुमार के कहने का कोई गलत मतलब नहीं था। उनके मुहं से गलती से यह शब्द निकल गए। यह गलती है तो उन्होंने माफी भी मांग ली है। उनको अपने दिए बयान पर पछतावा है और उन्होंने सार्वजनिक तरीके से इसकी माफी मांगी है।

सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कहा जो हो गया बवाल

दरअसल, मगलवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानमंडल में जातीय-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बिहार की जनसंख्या में जिस तरह से कम हुई है उसकी वजह बताई। सीएम ने कहा-महिला शिक्षित होगी, तो प्रजनन दर कम होगी। नीतीश बोले-'शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने का बोलते हैं। लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं। जिसके कारण आज बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts