
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए ने विधानसभा की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज करके 'डबल सेंचुरी' लगाई है, जिसके बाद अब नई सरकार के गठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जो भारतीय राजनीति में एक रिकॉर्ड होगा।
नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, वर्तमान कैबिनेट की आखिरी बैठक कल यानी 17 नवंबर को होगी। इस बैठक में मौजूदा विधानसभा भंग करने की आधिकारिक सिफारिश राज्यपाल को भेजी जाएगी। इसी दिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और उसके तुरंत बाद नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है। आज (रविवार) 18वीं विधानसभा की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
इस चुनाव में एनडीए ने 2005 और 2010 के बाद एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। भाजपा 89 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं जदयू को 85 सीटें, लोजपा (रामविलास) को 19 सीटें, हम को 5 सीटें और रालोमा को 4 सीटें मिली हैं।
परिणामों के बाद, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले ये नेता पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले थे।
एनडीए के सहयोगी दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि नई सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। जदयू आज (रविवार) विधायक दल की बैठक बुला रही है, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। इन बैठकों में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वह 20 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।