नीतीश का चुनावी दांव! सवर्ण आयोग का गठन, जानिए इससे क्या होगा फायदा

Published : May 30, 2025, 03:23 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 03:45 PM IST
cm nitish kumar

सार

Bihar Politics News: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सवर्णों के विकास के लिए आयोग का गठन किया है। बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह अध्यक्ष और जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। क्या यह नीतीश का चुनावी दांव है?

CM Nitish Kumar: बिहार में भले ही साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन यहां अभी से राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएम नीतीश हर कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। यही वजह है कि चुनावी साल को देखते हुए वह कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इसके साथ ही वह सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

सवर्णों के विकास के लिए आयोग का गठन

अब एक बार फिर बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम नीतीश कुमार ने सवर्णों के विकास के लिए एक आयोग का गठन किया है। आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह और उपाध्यक्ष जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद को बनाया गया है।

इससे एक दिन पहले जेडीयू नेता गुलाम रसूल को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। खास बात यह है कि सीएम का यह फैसला पीएम मोदी के दौरे के ठीक बाद आया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के काराकाट में जनसभा थी। इस जनसभा के बाद ही इस आयोग के गठन का फैसला लिया गया है।

सीएम नीतीश पहले भी कर चुके हैं ऐसा आयोग का गठन

सीएम नीतीश के इस फैसले को सवर्णों के हितों की रक्षा और उनकी आवाज को मजबूत करने की दिशा में बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र सिंह को आयोग का पहला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद आयोग के उपाध्यक्ष बनेंगे। यह गठबंधन आगामी चुनावों में दोनों दलों की सहयोगी रणनीति को दर्शाता है। सीएम नीतीश ने इससे पहले साल 2011 में सवर्ण आयोग का गठन किया था, हालांकि कुछ कारणों से बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया था।

इस आयोग का काम क्या होगा?

सीएम नीतीश द्वारा गठित आयोग के तहत सवर्णों के मुद्दों को उठाने और उनके समाधान का काम किया जाएगा। सीएम नीतीश के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह सब चुनावी प्रयोग है। सीएम नीतीश हर वर्ग को अपने पाले में लाना चाहते हैं। इसी के तहत यह फैसला लिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान