बिहार चुनाव 2025: ये हैं AIMIM के 25 उम्मीदवार, इन 2 हिंदुओं को ओवैसी ने दिया टिकट

Published : Oct 19, 2025, 03:24 PM IST
 aimim chief asaduddin owaisi

सार

बिहार चुनाव 2025 के लिए AIMIM ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें 2 हिंदू उम्मीदवारों को शामिल करना एक बड़ा रणनीतिक कदम है। यह पार्टी की 'मुस्लिम केंद्रित' छवि को बदलकर बिहार में विस्तार करने का एक प्रयास है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। कुल 25 प्रत्याशियों की इस सूची में सबसे बड़ा सियासी 'बॉम्ब' दो हिंदू उम्मीदवारों को टिकट देना है, जो AIMIM की अब तक की 'मुस्लिम केंद्रित' छवि को बदलने की दिशा में एक साहसिक कदम है।

AIMIM ने पूर्वी चंपारण की ढाका सीट से राणा रंजीत सिंह और जमुई की सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को मैदान में उतारा है। यह स्पष्ट संकेत है कि पार्टी अब केवल सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों तक सीमित रहने के बजाय, बिहार के सामाजिक ताने-बाने में विस्तार करना चाहती है। यह पहली बार नहीं है जब AIMIM ने गैर-मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन इस बार उनका यह दाँव बेहद रणनीतिक माना जा रहा है।

कौन हैं ये दो हिन्दू उम्मीदवार

ढाका के उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह ने अपने नामांकन के दौरान धार्मिक सद्भाव का एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसने तुरंत ही सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने माथे पर तिलक, हाथ में कलावा और सिर पर मुस्लिम टोपी पहनकर 'गंगा-जमुनी' तहजीब का संदेश देने की कोशिश की। वहीं सिकंदरा से उम्मीदवार मनोज कुमार दास भी लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और AIMIM को उम्मीद है कि वह जातीय समीकरणों को साधने में सफल होंगे।

बिहार चुनाव 2025 में ये हैं AIMIM के 25 प्रमुख उम्मीदवार

  • अमौर - अख्तरुल ईमान
  • बलरामपुर - आदिल हसन
  • ढाका - राणा रंजीत सिंह
  • नरकटिया - शमिमुल हक
  • गोपालगंज - अनास सलाम
  • जोकी हट - मुर्शिद आलम
  • बहादुरगंज - तौसीफ आलम
  • ठाकुरगंज - गुलाम हसनैन
  • किशनगंज - एडवोकेट शम्स आगाज़
  • बाईसी - गुलाम सरवर
  • शेरघाटी - शान ए अली खान
  • नाथनगर - मोहम्मद इस्माइल
  • सीवान - मोहम्मद कैफ
  • कीओती - अनीसुर रहमान
  • जाले - फैसल रहमान
  • सिकंदरा - मनोज कुमार दास
  • मुंगेर - डॉ. मुनाज़िर हसन
  • नवादा - नसीमा खातून
  • मधुबनी - राशिद खलील अंसारी
  • दरभंगा ग्रामीण - मोहम्मद जलाल
  • गोरा बोरम - अख्तर शाहंशाह
  • कास्बा - शहनवाज आलम
  • अररिया - मोहम्मद मंज़ूर आलम
  • बरारी - मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी
  • कोचाधामन - सरवर आलम

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान