
Pappu Yadav on Paras Hospital Murder Case: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पारस अस्पताल हत्याकांड में दखल देने पर अपराधियों ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। पप्पू यादव ने कहा कि शेरू सिंह गिरोह ने उन्हें साफ तौर पर इस मामले से दूर रहने को कहा है। सांसद ने यह बयान वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव में दिया, जहां वे एक कॉलेज छात्रा के अपहरण और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने आए थे।
पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या के बाद जब उन्होंने इस मामले में सक्रियता दिखाई, तो उन्हें एक अनजान फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें साफ तौर पर इस मामले में रुचि न लेने और खुद को इससे दूर रखने की चेतावनी दी। सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें "जो हुआ उसे भूल जाने और इस मामले से दूर रहने" के लिए कहा गया।
इस दौरान पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि "बिहार में सबसे बड़े अपराधी कोई और नहीं, बल्कि खुद नेता हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी जाति के आधार पर अपराधियों का आकलन करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा- "अब यह तय हो रहा है कि किस अपराधी को मारना है और किसे मारना है। यह सब व्यवस्था के भीतर ही चल रहा है।"
ये भी पढ़ें- 24x7 वर्कस्टेशन, 5G स्पीड और स्टार्टअप्स का अड्डा! जानिए दरभंगा IT पार्क की अनसुनी बातें
पप्पू यादव कुछ दिन पहले अपहरण और हत्या की शिकार हुई छात्रा के परिवार से मिलने पीरापुर गांव आए थे। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए कई अहम मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं: पप्पू यादव ने ज़ोर देकर कहा कि "अगर एक सांसद को धमकियां मिल सकती हैं, तो आम जनता कितनी असुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।"
ये भी पढ़ें- PM Modi ने मोतिहारी से बदली बिहार की किस्मत! जानिए 7200 करोड़ की सौगातों में क्या है खास
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।