
Bihar Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित 51,389 शिक्षकों का पदस्थापन अगले सप्ताह किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पदस्थापन प्रक्रिया शुक्रवार और शनिवार तक पूरी हो जाएगी, और इसके बाद सोमवार से ये शिक्षक शिक्षण कार्य शुरू करेंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी दी। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि सरकारी विद्यालयों में चल रही टीचर ऑफ द मंथ योजना की तरह अब छात्र-छात्राओं के लिए भी 'स्टूडेंट ऑफ द वीक' योजना शुरू की जाएगी।
इस योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द वीक का बैज दिया जाएगा जो पूरे सप्ताह उनके पास रहेगा। शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही इस योजना के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम आते ही, पास होने वाले विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में उसी विद्यालय में औपबंधिक नामांकन कर लिया जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी को विशेष परिस्थिति में दूसरे विद्यालय में जाना है, तो वह जा सकता है। इसके अलावा, बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए नई किताबें बनाई जा रही हैं। इन किताबों के बाएं पन्ने पर पाठ हिंदी में होगा और दाएं पन्ने पर वही अंग्रेजी में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jobs In Bihar: बिहार स्वास्थ्य विभाग में बंपर मौका, 17,000 पदों पर होगी नई भर्ती
शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि अगले तीन महीने में सभी विद्यालयों की चहारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जुलाई तक सभी विद्यालयों में लैब, फर्नीचर और लाइब्रेरी की व्यवस्था भी पूरी कर ली जाएगी। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक विद्यालय चल रहे हैं, उन्हें मर्ज करने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।