पत्थरबाज़ी, लाठीचार्ज और तोड़फोड़… पटना में बीजेपी-कांग्रेस का संग्राम

Published : Aug 29, 2025, 12:28 PM IST
patna bjp congress clash protest stone pelting lathicharge

सार

BJP vs Congress Protest Patna: पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पथराव और लाठीचार्ज, बीजेपी का आरोप कांग्रेस ने पत्थर चलाए, कांग्रेस बोली बीजेपी ने कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश, पुलिस बल तैनात। 

Patna BJP Congress clash: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को सियासी संग्राम सड़क पर उतर आया। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखते ही देखते बवाल में बदल गया। आरोप-प्रत्यारोप, लाठी-डंडे और पत्थरबाजी के बीच दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। हालात ऐसे बने कि पुलिस को भारी बल तैनात करना पड़ा और वाटर कैनन तक मंगवाना पड़ा।

क्यों भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता?

बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हुई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई।

  • बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया।
  • वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: Sagar: समलैंगिक कपल ने सौतेली मां का रेता गला, फिर लूटा घर, और अब...वजह सिर्फ इतनी

बीजेपी का हमला: "मां और पीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं"

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा-

“आपने मां का अपमान किया है, हर बिहार का बेटा इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, हर भाजपा कार्यकर्ता बदला लेगा। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट-पत्थर चलाए गए। भाजपा कार्यकर्ता बंदूक और पत्थर से डरने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस का पलटवार: "सरकार की संलिप्तता से हो रहा हमला"

कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने पलटवार करते हुए कहा-

"इसका करारा जवाब दिया जाएगा। यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो करवा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है।"

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया।

  • पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • वाटर कैनन की गाड़ी तैनात कर दी गई।
  • अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें: Adani Power का सबसे बड़ा थर्मल प्रोजेक्ट, बिहार को मिलेगी 25 साल तक निर्बाध बिजली

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान