Reels बनाना नहीं छोड़ा तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर रह जाएंगे दंग

Published : Apr 30, 2025, 02:55 PM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 02:56 PM IST
रील्स बनाने की लत ने पत्नी की जान ले ली

सार

Crime News: बिहार के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गुस्साए पति बबलू पांडेय ने पत्नी को रील्स बनाने से मना किया। पत्नी ने रील्स बनाने से मना किया तो पति बेलन से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

Crime News: बिहार के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी को रील्स बनाने से मना किया लेकिन पत्नी नहीं मानी। इस पर गुस्साए पति बबलू पांडेय ने मंगलवार को बेलन से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बबलू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। बबलू गया जिले का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी प्रिया देवी जहानाबाद की रहने वाली थीं।

बेलन से की महिला की हत्या

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि शाम तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी। अगर कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आता, तो पुलिस अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज करेगी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हुआ बेलन भी जब्त किया है।

2011 में दोनों ने की थी शादी

बबलू ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह रोजाना होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका था। पत्नी प्रिया उसकी बात नहीं मानती थी जिससे वह गुस्से में आ गया और उसे मार डाला। हत्या के बाद वह नहा धोकर अपनी दुकान पर काम करने चला गया। बबलू और प्रिया ने 2011 में प्रेम विवाह किया था और दोनों खाजपुरा में रहने लगे थे। बबलू का कहना था कि प्रिया सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी जिससे उसे बुरे कमेंट्स मिलते थे और वह दूसरे लड़कों से बात भी करती थी। इस कारण दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे।

यह भी पढ़ें: "सफेद कपड़े में बांध देंगे और..." घर के बाहर मिले डरावने पर्चे, दहशत में पूरा परिवार

रील्स देखने को लेकर हुई थी बहस

सुबह बबलू और प्रिया के बीच रील्स को लेकर बहस हुई जिसके बाद बबलू ने गुस्से में आकर बेलन से प्रिया का गला घोंट दिया। दिन में जब बच्चे घर लौटे तो मां को बेसुध देख जोर-जोर से रोने लगे। पड़ोसी और मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बबलू ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्या की बात स्वीकार कर ली।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी