55 की उम्र में अय्याशी करने पहुंचे होटल: गूगल सर्च से नम्बर...और मैडम के इंतजार में...गवां दी अपनी गाढ़ी कमाई

बिहार की राजधानी पटना में बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े एक शख्स पर अय्याशी का भूत चढ़ा तो 55 साल के बुजुर्ग ने मौज मस्ती करने के लिए गूगल सर्च किया। कॉल गर्ल उपलब्ध कराने वाले सेक्स रैकेट से संपर्क साधा। 

Rajkumar Upadhyay | Published : Mar 24, 2023 11:34 AM IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े एक शख्स पर अय्याशी का भूत चढ़ा तो 55 साल के बुजुर्ग ने मौज मस्ती करने के लिए गूगल सर्च किया। कॉल गर्ल उपलब्ध कराने वाले सेक्स रैकेट से संपर्क साधा। रंगीज मिजाज बुजुर्ग को सेक्स रैकेट चलाने वालों ने एक होटल पर बुलाया और मैडम के आने की ताक में उलझाकर बातों ही बातों में उनके एटीएम से पांच लाख रुपये उड़ा दिए।

होटल पहुंचे तो शुरु हुआ ठगी का खेल

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठगी के पीड़ित बुजुर्ग जब होटल पहुंचे तो गूगल सर्च से मिले नम्बर पर उन्होंने कॉल किया। उनकी कॉल के बाद एक शख्स आया। उसने पीड़ित से कहा कि मैडम आ रही हैं। मैडम के आने तक बुजुर्ग से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और उसी ऐप के माध्यम से एटीएम से पैसे दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करा दिए। बुजुर्ग को बाद में पता चला कि उनके बैंक एकाउंट से पांच लाख रुपये कट चुके हैं। बुजुर्ग एक दवा कम्पनी में काम करते हैं।

ठगे जाने के बाद पहुंचे कोतवाली

घटना बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे की है। ठगे जाने के बाद गुरुवार को वह कोतवाली पहुंचे। लोक-लाज के डर से पुलिस को एक नयी कहानी सुनाई। उन्होंने पुलिस को लाटरी के नाम पर होटल बुलाने और पिस्टल दिखाकर एटीएम से जबरन धनराशि दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात पर उगला सच

पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने की बात शुरु हुई। अपनी पोल खुलती देख बुजुर्ग पीड़ित ने सच उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि लोक-लाज के डर से उन्होंने पहले झूठ बोला। बहरहाल, उनकी शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों को आइडेंटिफाई करने में जुटी है।

बैंक खातों को कराया ब्लाक

ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने अपने बैंक खातों को ब्लाक करा दिया। बताया जा रहा है कि उनके बैंक एकाउंट से पैसे तीन बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। उन बैंक एकाउंट को ब्लाक कराने से पहले उनमें से पैसे निकाल लिए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम