Chandan Mishra Murder Case में शूटरों की हुई पहचान, आरोपी की मां से घंटो चली पूछताछ

Published : Jul 17, 2025, 04:26 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 10:04 PM IST
cctv video of goonda attack

सार

Patna Crime News: पटना के पारस अस्पताल गोलीबारी में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ के एक शूटर ने कुख्यात चंदन मिश्रा को अस्पताल के अंदर गोली मारी।

Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में बक्सर निवासी चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की। पुलिस ने फुलवारीशरीफ के गुलिस्तां और मिन्हाज नगर मोहल्ले में तौसीफ के ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौसीफ बादशाह के फुलवारीशरीफ इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची। लेकिन वह घर पर नहीं मिला, जिसके बाद जांच टीम सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंची, जहां उसकी मां शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

बी.एड. कॉलेज परिसर में तौसीफ की मां से पूछताछ

पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में इकट्ठा किया और उनसे घंटों पूछताछ की। तौसीफ की मां को अलग से सत्तार मेमोरियल बी.एड. कॉलेज परिसर ले जाया गया और कई चरणों में पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारियां हासिल करने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक तौसीफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि सुबह-सुबह 5 हथियारबंद अपराधियों ने पारस अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीसीटीवी में तौसीफ बादशाह की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऐसे हुई कैदी की हत्या, वीडियो आया सामने

पटना के पारस अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे शूटरों ने उस कैदी की हत्या की। यह पूरी घटना पारस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि कैसे 5 शूटर एक साथ उस अस्पताल के कमरा नंबर 209 में पहुंचते हैं। उस वीडियो में दिख रहा है कि सभी के पास एक-एक पिस्तौल थी, जिसे उन्होंने कमरे में घुसने से पहले निकाल लिया और एक-एक करके सभी कमरे में घुस गए। कमरे में घुसते ही सभी ने गोलीबारी शुरू कर दी और उस कैदी को मार डाला। उसे मारने के तुरंत बाद सभी शूटर फरार हो गए। यह पूरी घटना उस कैमरे में कैद हो गई।

बादशाह के नाम से मशहूर है तौसीफ

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गोलीबारी का नेतृत्व करने वाला अपराधी तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय बिना टोपी के सफ़ेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस पहने देखा गया था। तौसीफ पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि आजकल वह फुलवारी शरीफ़ इलाके में जमीन का कारोबार करता है। लोग उसे 'बादशाह' के नाम से जानते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तौसीफ का गिरोह पैसे लेकर लोगों की हत्या करता है। पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा की भी हत्या सुपारी किलिंग के तहत की गई है।

कौन है चंदन मिश्रा?

बता दें कि चंदन मिश्रा नाम के एक आरोपी को इलाज के लिए पारस अस्पताल लाया गया था। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वहां केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था। वह फिलहाल बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर पारस अस्पताल लाया गया था, जहां 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद सभी शूटर वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी