पटना में दिनदहाड़े मां-बेटी को गोलियों से भूना, कातिल कौन—रंजिश, लूट या कोई अपना?

Published : Jun 09, 2025, 05:12 PM IST
murder

सार

Patna News in Hindi: पटना के आलमगंज में बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पति घायल, इलाके में दहशत का माहौल।

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफअपराधियों का तांडव देखने को मिला है। यहां पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने एक परिवार पर जमकर गोलियां बरसाई। जिसमें एक रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर जांच में जुट गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इलाके में अफरातफरी का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच त्वरीत शुरू की।

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स रह चुकी थीं। एक साल पहले ही वह रिटायर हुई थीं। बेटी संथाली कुमारी पुणे में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पुरानी रंजिश सामने आई

पटना में दिनदहाड़े हुई इस घटना को पुरानी रंजिश बताई जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अब तक कोई वैध जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि घटना के पीछे कौन है और क्या वजह है।

लगातार हो रही हैं गोलीबारी की घटनाएं

बिहार की राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बाद भी इस पर कोई लगाम नहीं लग पाई है। पटना में अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जबकि राज्य के तमाम बड़े अधिकारी राजधानी में मौजूद हैं। उसके बाद भी अपराध की बड़ी घटनाएं खुलेआम हो रही हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान