Patna: गंगा नदी में नहाने गए 5 लड़के डूबे, 2 लापता, SDRF ने 3 की बचाई जान

Published : Jul 21, 2025, 02:35 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 04:02 PM IST
Boys drowned in Ganga river in Patna

सार

Patna Ganga Drowning Accident: पटना में गंगा नदी में नहाते समय 5 लड़के डूब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद तीन को बचा लिया गया, जबकी की खोज जारी है।

Patna News: राजधानी पटना में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाते समय पांच लड़के तेज धारा में बह गए। इनमें से तीन को SDRF की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया, लेकिन दो लड़के अभी तक नहीं मिल पाए हैं। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

उनका रो-रोकर बुरा हाल है

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर गंगा में नहाते समय पांच लड़के नदी में डूब गए। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और नदी में डूब रहे तीन लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो लड़के नदी की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबे दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोनों लड़कों की बरामदगी नहीं हो सकी थी।

हंसी-खुशी नहाने गए थे पांचों दोस्त

गंगा में डूबे लड़कों की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटन देवी कॉलोनी निवासी वकील महतो के 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और उसी मोहल्ले के निवासी रंजन कुमार के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवम कुमार और प्रिंस कुमार उसी मोहल्ले के अपने तीन दोस्तों अमन कुमार, सिंघय कुमार और आदित्य कुमार के साथ भद्र घाट पर स्नान करने आए थे। स्नान करते समय गंगा की तेज धारा के कारण पांचों दोस्त गंगा में डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही इस पर पड़ी, स्थानीय लोगों ने तुरंत एसएसबी जवानों को पूरे मामले की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप... सोशल मीडिया पर बदला 'पता', अपने साथ लगाई इनकी तस्वीर

2 की तलाश जारी

मामला सामने आते ही एसएसबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गंगा में डूब रहे अमन कुमार, सिंघय कुमार और आदित्य कुमार को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, शिवम कुमार और प्रिंस कुमार नदी की तेज धारा में बह गए। घाट पर मौजूद एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह जडेजा ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लड़कों को सुरक्षित बचा लिया। दो लड़के अभी भी गंगा में लापता हैं। फिलहाल पुलिस, एसएसबी और एसडीआरएफ की टीमें गंगा में डूबे शिवम कुमार और प्रिंस कुमार की तलाश में जुटी हैं। भद्र घाट पर हुए इस हादसे से घाट पर अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- Patna News: प्रेमिका से मिलने आया था BPSC शिक्षक, कुछ ही घंटों में बदल गई जिंदगी और बन गए मिसाल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी