Patna Metro का टाइम टेबल फाइनल? जानिए कहां से कहां तक चलेगी पहली लाइन

Published : Jul 01, 2025, 12:24 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 02:48 PM IST
patna metro fare update opening soon

सार

Patna metro route map: पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है! 15 अगस्त 2025 को पहले चरण का उद्घाटन संभव। मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक दौड़ेगी मेट्रो, किराया 15 जुलाई को तय होगा।

Patna metro inauguration date: बिहार की राजधानी पटना अब देश के उन शहरों की फेहरिस्त में शामिल होने जा रही है, जहां मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 को पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन कर सकते हैं। इसको लेकर सभी संबंधित विभाग निर्माण कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं।

पहले चरण में मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक चलेगी मेट्रो

पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक तय किया गया है। यह रूट राजधानी के व्यस्त इलाकों को जोड़ने वाला होगा। मेट्रो की सुचारु शुरुआत के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बिजली आपूर्ति के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ नीति पर बिजली देने की मांग की है।

15 जुलाई को तय होगा किराया, आयोग ने मांगी अंतिम दलीलें

मेट्रो किराए को लेकर अंतिम फैसला 15 जुलाई को लिया जा सकता है। हाल ही में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के कोर्टरूम में सुनवाई हुई, जिसमें अध्यक्ष आमिर सुबहानी समेत अन्य सदस्यों ने दोनों पक्षों की बात सुनी। आयोग ने अगली सुनवाई 15 जुलाई को तय की है, जिसके बाद बिजली दर और मेट्रो किराया तय किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: आगरा एयरपोर्ट के बाद Patna Airport को उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे की ली गई तलाशी

कम किराया, ज्यादा सुविधा: यही है प्राथमिकता

पटना मेट्रो प्रबंधन की मानें तो लोगों को सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता है। अधिकारियों का मानना है कि अगर मेट्रो का किराया ज्यादा हुआ तो लोग ऑटो और बस को प्राथमिकता देंगे, जिससे मेट्रो योजना का मकसद अधूरा रह जाएगा।

सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी मेट्रो

मेट्रो संचालन के लिए टाइमिंग भी तय कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो ट्रेन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलाई जाएगी। इससे ऑफिस जाने वालों, स्टूडेंट्स और आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

रुकनपुरा से पटना जंक्शन के बीच बनेगा अंडरग्राउंड रूट

मेट्रो के दूसरे महत्वपूर्ण रूट की भी तैयारी चल रही है। पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो रूट बनाया जाएगा। इस रूट का निर्माण जापान की एजेंसी जायका के फंड से होना है। हालांकि फंड रिलीज में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन तैयारियों में कोई कमी नहीं रखी जा रही।

यह भी पढ़ें: UP: छात्रों-शिक्षकों की हाजिरी पर अब सरकार की नजर, छुट्टी मारना पड़ेगा महंगा!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान