दरअसल, यह शाही शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में संपन्न हुई। फार्म देखने में वाकई शानदार है, जिसका नजारा किसी 7 स्टार से कम नहीं है। इसके अंदर एक आईलैंड है, जिसके चारों तरफ कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद और राजहंस ने सात फेरे भी लिए।