दुल्हन बन बेहद खूबसूरत लगीं बाहुबली आनंद मोहन की बेटी, आशीर्वाद देने खुद पहुंचे CM नीतीश, देखें तस्वीरें

15 फरवरी की रात बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी हुई। इस विवाह में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए सीएम नीतीश कुमार तमाम मंत्री-विधायकों के साथ पहुंचे थे। वहीं सुरभि आनंद अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 16, 2023 3:22 AM IST / Updated: Feb 16 2023, 08:56 AM IST
17

पटना. पिछले कुछ दिन से पूरे बिहार ही नहीं देश में जिस हाईप्रोफाइल शादी की चर्चा थी, वह आखिरकार संपन्न हो गई। बाहुबली नेता और पर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद राजहंस के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गईं। दोनों को आशीर्वाद देने के लिए खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव सहित तमाम मंत्री-विधायक पहुंचे हुए थे।

27

दरअसल, यह शाही शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में संपन्न हुई। फार्म देखने में वाकई शानदार है,  जिसका नजारा किसी 7 स्टार से कम नहीं है। इसके अंदर एक आईलैंड है, जिसके चारों तरफ कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद और राजहंस ने सात फेरे भी लिए।

37

सुरभि आनंद की यह शादी लव विथ अरैंज मैरिज है। सुरभि को इस बात की खुशी है कि पूरे परिवार की मौजूदगी में उनकी शादी संपन्न हुई। बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं।

47

 दुल्हन बनी सुरभि लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगीं। उनका सेंपल लुक हर किसी को भा गया। वहीं सरभि अपने पिता आनंद मोहन के बेहद करीब हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।

57

पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की शादी के दौरान इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पप्पू यादव भी पहुंचे। बता दें कि पप्पू यादव और आनंद मोहन के परिवार के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जो विवाह के दौरान भी देखने को मिली। इस दौरान दोनों ने मिलकर खूब बातचीत की, पप्पू यादव ने सुरभि और राजहंस को गिफ्ट भी भेंट किया।

67

बता दें कि सुरभि आनंद पेशे से सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। वहीं, उनके होने वाले पति राजहंस सिंह भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) भारत सरकार की क्‍लास 'ए' ऑफिसर हैं, राजहंस सिंह का परिवार मुंगेर का रहने वाला है।
 

77

शादी जितनी हाईप्रोफाइल थी, उसका खाना भी उतना ही ज्यादा लजीज था। नॉनवेज समेत 100 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाए गए। 50 क्विंटल तो सिर्फ नॉनवेज पका। करीब 100 से ज्यादा कुक तैयार करने में जुटे थे। इसमें करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाया गया। वहीं शाकाहारी में स्पेशल मिठाइंया बनी। जिसमें सिर्फ तीन लाख तो रसगुल्ला बनाए। गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग अलग प्रकार के व्यंजन बने। बिहारी-राजस्थानी-गुजराती के अलावा साउथ इंडियन और चायनीज फूड भी बना था।

यह भी पढ़ें-25 क्विंटल मटन-15 क्विंटल चिकन और 3 लाख रसगुल्ले, बिहार के बाहूबली नेता की बेटी की शादी का शाही खाना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos