ED Raid on Lalu Yadav Family: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने लिखा-लालू न तब डरा था, न अब डरेगा, वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

Published : Mar 12, 2023, 11:05 PM ISTUpdated : Mar 12, 2023, 11:16 PM IST
Education Minister Chandrashekhar

सार

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) परिवार पर ईडी (ED) के छापे के बाद से ही बिहार की​ सियासत गरमा रही है। इसके पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी चल रही है। बिहार सरकार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Education Minister Chandrasekhar) ने भी लिखा है

पटना। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) परिवार पर ईडी (ED) के छापे के बाद से ही बिहार की​ सियासत गरमा रही है। इसके पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी चल रही है। बिहार सरकार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Education Minister Chandrasekhar) ने भी ट्वीटर पर लिखा है कि लालू न तब डरा था, न अब डरेगा! लालू तनकर लड़ा था, लालू तनकर लड़ेगा!

 

 

छापेमारी की कार्रवाई पर बोलते दिखे लालू

राजद कोटे से नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने राजद सुप्रीमों का पुराना वीडियो भी ट्वीट किया है। उस वीडियो में लालू यादव जनसमूह को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। वह जांच एजेंसियों की छापेमारी की कार्रवाई पर बोलते दिख रहे हैं और मौजूद जनसमूह तालियां बजा रहा है।

वीडियो में क्या कहा?

पोस्ट किए गए वीडियो में लालू यादव कह रहे हैं कि हम लोग जब-जब उठते हैं, ये लोग तब-तब ED और CBI का छापेमारी कराते हैं। हम लोग छापा से डरने वाले हैं क्या?...छापा मारा है, आपको छाप देंगे हम लोग, जैसे यहां छापा जाता है ना... वैसे ही छपईयां कर दिया जाएगा...देश की जनता।

प्रो. चंद्रशेखर ने कहा-परेशान करने के लिए ठिकानों में खोज रहे आसरा

इसके पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अगस्त 2022 में आक्रामक ढंग से तेजस्वी जी ने BJP की धज्जियाँ उड़ा दी थी, बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई। इसलिए डर के मारे कायर और डरपोक भाजपाई, उन्हें सपरिवार परेशान करने के लिए, उनके ठिकानों में आसरा खोज रहे है। बिहार की जनता सब देख रही है, जवाब देगी।

दलों में वार-पलटवार भी चल रहा

छापेमारी की कार्रवाई के बाद लालू यादव ने भी बीते दिन सिलसिलेवार ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था। सीएम नी​तीश कुमार ने भी ईडी की छापेमारी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि पहले भी ऐसा ही हुआ था, जब भी हम लोग साथ आते हैं, तो छापेमारी की कार्रवाई शुरु हो जाती है। महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी को आगामी चुनाव में बिहार में हार दिख रही है। इसलिए वह ऐसी कार्रवाई कर रही है। वहीं बीजेपी नेताओं का आरोप है कि लालू परिवार घोटालों में संलिप्त है, इसलिए कार्रवाई हो रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र