लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के वन, पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास से लाखों रुपए चोरी हुए हैं। चोरी का आरोप वृंदावन से आए कलाकारों पर लगाया गया है। ये कलाकार होली पर अपने कला की प्रस्तुति देने के लिए बुलाए गए थे।
पटना। लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के वन, पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास से लाखों रुपए चोरी हुए हैं। चोरी का आरोप वृंदावन से आए कलाकारों पर लगाया गया है। ये कलाकार होली पर अपने कला की प्रस्तुति देने के लिए बुलाए गए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोरी की यह घटना तेज प्रताप के राजधानी स्थित स्ट्रैड रोड स्थित आवास से हुई है।
मंत्री के आवास पर ही रूके थे कलाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज प्रताप के निजी सहायक की तरफ से पुलिस को दी गई सूचना में कहा गया है कि वृंदावन से दीपक कुमार व उनके पांच साथियों को होली के मौके पर कला की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। कलाकार मंत्री के आवास पर ही रूके थे और कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए।
फोन पर दी जा रही धमकी
जब 10 मार्च को यह पता चला तो कलाकार से फोन करके पूछा गया। उसके बाद कलाकार और उसके साथियों की ओर से मंत्री को फोन पर धमकी दी जा रही है। शिकायत में चोरी हुए सामानों की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। बहरहाल, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मंत्री के आवास से चोरी के लिए ताला तोड़ा गया। कलाकारों के जाने के बाद चोरी का पता चला था।
लालू परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम केस को लेकर पहले ही मुश्किलों में
इधर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने भी लालू और राबड़ी यादव से पूछताछ की है। उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए समन भी भेजा गया है। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस को लेकर लालू परिवार पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।