लैंड फॉर जॉब घोटाला केस: तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, नीतीश बोले-साथ आ जाते हैं तो शुरु हो जाती है छापेमारी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करगी। इसके लिए उन्हें समन भेजा है।

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करगी। इसके लिए उन्हें समन भेजा है। बताया जा रहा है कि पत्नी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तेजस्वी ने सीबीआई से पेश होने के लिए समय मांगा है। इस समय उनकी गर्भवती पत्नी की तबियत ठीक नहीं है।

 

Latest Videos

 

नीतीश कुमार ने कहा-एक साथ आए तो हो रही छापेमारी

इस समय बिहार की सियासत में लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर चर्चा है। जांच एजेंसियों का दावा है कि लालू परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब केस में सबूत मिले हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ऐसा वर्ष 2017 में भी हुआ था। उस समय राजद और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए थे। महागठबंधन से अलग हुए पांच साल बीत गए। हम फिर एक साथ आ गए तो फिर छापेमारी हो रही है।

गठबंधन पर कहा कि कोई अलग नहीं हो रहा

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के सवाल पर नीतीश ने सवालिया अंदाज में कहा कि इस पर मैं क्या कह सकता हूॅं? जिनके खिलाफ समन जारी हुआ है, वे जवाब दे ही रहे हैं, कहीं पर कुछ होता है, तो उस पर हम प्रतिक्रिया नहीं देते। गठबंधन में दरार की अटकलों पर उन्होंने कहा कि कोई अलग नहीं हो रहा है।

सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिला

ईडी की छापेमारी पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिला है। चाय बनाने के लिए, मोदी साहब के लिए, भर भर ट्रक लेके गये है जमाई। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो भी पोस्ट किया है। राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर ED ने छापेमारी के दौरान सेप्टिक टैंक की खुदाई की थी।

 

 

कोई नतमस्तक नहीं होगा

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि संघ व भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा। हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है, वह लड़ाई भी लड़ी थी। आपको बता दें कि शुक्रवार को ED ने दिल्ली स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर छापा मारा था। उसके बाद उनकी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया था। बताया जा रहा है कि वह बीपी की प्राब्लम की वजह से बेहोश हुई थीं।

 

 

लालू के समधी के घर से ये मिला

ED ने लालू यादब के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1,900 अमेरिकी डॉलर, 53 लाख रुपए, 540 ग्राम सोना व 1.5 किलोग्राम सोने के जेवर जब्त किए हैं। यूपी के गाजियाबाद स्थित लालू के समधी जितेंद्र यादव के आवास पर ED की छापेमारी 16 घंटे तक चली। उनके घर से 3 बड़े बॉक्स में डॉक्यूमेंट्स ले जाए गए हैं।

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमों लाल प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को समन जारी किया है। सीबीआई पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts