बिहार में मॉब लिंचिंग: बीफ ले जाने के शक में 56 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मारा, तीन अरेस्‍ट

बिहार के सीवान जिले में गोमांस (Beef) ले जाने के शक में भीड़ ने एक 56 वर्षीय बुजुर्ग की बड़ी ही बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने मॉब लिंचिंग के आरोप में स्थानीय सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोगों की तलाश कर रही है।

Contributor Asianet | Published : Mar 11, 2023 6:55 AM IST / Updated: Mar 11 2023, 12:26 PM IST

सीवान। बिहार के सीवान जिले में गोमांस (Beef) ले जाने के शक में भीड़ ने एक 56 वर्षीय बुजुर्ग की बड़ी ही बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने मॉब लिंचिंग के आरोप में स्थानीय सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोगों की तलाश कर रही है।

परिचितों से जा रहे थे मिलने

पुलिस के अनुसार, मृतक अपने भतीजे के साथ परिचितों से मिलने जा रहे थे, उसी वक्त उन्मादी भीड़ ने उन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार रात की है। मॉब लिंचिंग में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

जोगियां गांव में हुआ हमला

सारण के एसपी गौरव मंगला का कहना है कि नसीम कुरैशी (56) हसनपुर गांव के रहने वाले हैं। वह अपने भतीजे फिरोज अहमद कुरैशी के साथ परिचितों से मिलने के लिए जा रहे थे। कथित तौर पर भीड़ ने जोगियां गांव में उन्हें रोक लिया। यह गांव राजधानी पटना से करीब 110 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है।

नसीम व भतीजे को मस्जिद के पास पकड़ा

पुलिस का कहना है कि गांव वालों ने एक मस्जिद के पास नसीम व उनके भतीजे को पकड़ा। उस दरम्यान भतीजा फिरोज अहमद कुरैशी भाग निकला, पर नसीम कुरैशी भीड़े के हाथ लग गए। भीड़ ने उन्हें लाठी—डंडों से पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दरम्यान मौत हो गई।

तीन अरेस्ट, दो को तलाश रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि अपने भतीजे के साथ जा रहे नसीम गोमांस ले जा रहे थे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रकरण की जांच चल रही है। मॉब लिंचिंग के आरोप में स्थानीय सरपंच सुशील सिंह के अलावा रवि साह व उज्ज्वल शर्मा को अरेस्ट किया गया है। फिरोज ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share this article
click me!