प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने ट्वीट कर विरोध दर्ज कराया, पर उसी बीच यह राज भी खुल गया कि तेजस्वी यादव की पत्नी गर्भवती है।
पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने ट्वीट कर विरोध दर्ज कराया, पर उसी बीच यह राज भी खुल गया कि तेजस्वी यादव की पत्नी गर्भवती है, मतलब यह कि तेजस्वी यादव अब पापा बनने वाले हैं और राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।
राजद प्रवक्ता ने क्या कहा?
ईडी की छापेमारी से बिफरे राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा बंद होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी होली जैसे त्योहार में गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गये। वहाँ भी CBI पहुँच गई। बहने जो शादीशुदा हैं और जीजाओ के यहाँ भी CBI का छापा! क्या हो रहा है, देश में एजेंसियों का इतना दुरुपयोग। बीजेपी को 2024 में देश की सत्ता से जाने का इतना डर सता रहा है।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में किया था ये इशारा
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ईडी के छापेमारी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था तो उनका भी इशारा कुछ ऐसा ही था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि समय बलवान होता है, तुम लोग और कितना गिरोगा। पंद्रह साल पुराना बंद केस खोलकर दंगाई, भगोड़े, बेटी जलाओ पार्टी, तड़ीपार लोग साबित क्या करना चाहते हो? कुछ तो शर्म करो, घर में एक गर्भवती बहू है। बहनों के यहां छोटे छोटे बच्चे हैं।
मुश्किल में है लालू परिवार
दोनों ही ट्वीट के संकेत साफ हैं कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही लालू यादव के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। हालांकि इस वक्त लैंड फॉर जॉब घोटाले के केस की वजह से लालू परिवार मुश्किल में है। अभी बीते दिनों सीबीआई ने पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, जबकि दिल्ली में राजद सुप्रीमों लालू यादव से पूछताछ की थी।