
सीतामढी। बिहार के सीतामढी जिले में प्रेमी और प्रेमिका की नाटकीय अंदाज में शादी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। हुआ यूं कि बिहार के एक युवक की साउथ इंडिया में काम के दौरान एक युवती से नजदीकियां बढींं। पर कुछ महीनों बाद युवक अपने गांव वापस आ गया। युवती का दिल नहीं माना। वह भी उसे ढूंढती हुई उसके गांव पहुंच गई। युवक को जब यह पता चला तो वह युवती से अपना पीछा छुड़ाने के लिए लुधियाना चला गया। युवती फिर उसे ढूंढते हुई लुधियाना पहुंच गई। वहां से वापस आते समय युवक ट्रेन से फरार भी हो गया। पर युवती ने अपने प्रेमी का पीछा नहीं छोड़ा और हर बार उसे अपने प्रेमी को ढूंढने में कामयाबी मिली। अब नाटकीय अंदाज में दोनों ने शादी रचाई है, जिसका किस्सा बहुत ही दिलचस्प है।
तमिलनाडु में बढीं नजदीकियां, छोड़कर आया गांव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीतामढी जिले के पकड़ियां गांव निवासी चंदन ठाकुर (22) तमिलनाडु के तिरुपुर में काम करते थे। वहां मार्च 2022 में उनकी मुलाकात सुनीता (21) से हुई। उड़ीसा के जाका थाना क्षेत्र के चांदीखन गांव निवासी सुनीता इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद आर्थिक तंगी की वजह से सिलाई फैक्ट्री में काम करने गई थी। थोड़े ही समय में दोनों के बीच नजदीकियां बढीं और दोनों ने एक दूसरे के साथ मरने जीने की कसमें खाईं। कुछ महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद चंदन अपने गांव वापस आ गया। उसे खोजती हुई सुनीता भी चंदन के गांव आ गई।
गांव पहुंची प्रेमिका तो छोड़कर हुआ फरार
प्रेमिका को अपने गांव आया देखकर चंदन घर से भाग गया और अपने लुधियाना अपने भाई के पास पहुंचा। सुनीता भी अपने प्रेमी का पता लगाते-लगाते लुधियाना पहुंच गई। महीने भर पहले दोनों लुधियाना से एक साथ घर वापस आ रहे थे। चंदन फिर एक बार अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए बनारस स्टेशन के पास ट्रेन से फरार हो गया। चूंकि वह चलती ट्रेन से उतरा था। इसलिए उसकी वजह से उसका बायां हाथ जख्मी हो गया। सुनीता भी नहीं मानी और वह अगले स्टेशन पर उतर गई और फिर अपने प्रेमी चंदन को खोज लिया और दोनों सही सलामत घर वापस आएं।
पुलिस ने कराई दोनों की शादी
यहां तक तो गनीमत थी, पर चंदन एक बार फिर अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए घर में ताला लगाकर फरार हो गया। उसके बाद प्रेमिका सोनबरसा थाने पहुंची और पुलिस वालों से शिकायत की। पुलिस को भी चंदन की खोज में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में दोनों शादी के लिए राजी हो गए। फिर पुलिस ने हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवाई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।