ED की रेड पर भड़की रोहिणी आचार्य ने कहा-बहन के छोटे-छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है, क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है ?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिफर पड़ीं। उन्होंने सिलसिलेवार ट्ववीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लालू जी और उनका परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं..।

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिफर पड़ीं। उन्होंने सिलसिलेवार ट्ववीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लालू जी और उनका परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं..। भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है..।

 

Latest Videos

 

 

मकसद है किसी तरह परिवार को झुकाना

उन्होंने ईडी के छापों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनका एक ही मकसद है और वह है किसी तरह हर लालू परिवार को झुकाना। चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े, ये लोग करेंगे और करते ही रहेंगे..। उन्होंने यह भी कहा है कि हम लालूवादी तेरे हर नापाक इरादे को अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना जानते हैं।

 

 

लालू- राबड़ी परिवार नहीं झुका

रोहिणी ने आगे कहा है कि यह अन्याय हम याद रखेंगे। सब याद रखा जाएगा। बहन के छोटे-छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है? क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है? आज सुबह से सबको टॉर्चर किया जा रहा है। इन लोगों का गुनाह सिर्फ इतना ही है न कि लालू- राबड़ी परिवार, फासिस्ट और दंगाईयों के आगे कभी नहीं झुका।

 

 

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि तुमलोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा। अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने लिखा है कि समय बलवान होता है, तुम लोग और कितना गिरोगे। पंद्रह साल पुराना बंद केस खोलकर भगोड़े, दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो?

 

 

कुछ तो शर्म करो। घर में एक गर्भवती बहु है। बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही। कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था, फिर क्या हुआ, कंश का याद तो होगा ही? तुम लोगों का भी समय नजदीक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh