
पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिफर पड़ीं। उन्होंने सिलसिलेवार ट्ववीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लालू जी और उनका परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं..। भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है..।
मकसद है किसी तरह परिवार को झुकाना
उन्होंने ईडी के छापों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनका एक ही मकसद है और वह है किसी तरह हर लालू परिवार को झुकाना। चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े, ये लोग करेंगे और करते ही रहेंगे..। उन्होंने यह भी कहा है कि हम लालूवादी तेरे हर नापाक इरादे को अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना जानते हैं।
लालू- राबड़ी परिवार नहीं झुका
रोहिणी ने आगे कहा है कि यह अन्याय हम याद रखेंगे। सब याद रखा जाएगा। बहन के छोटे-छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है? क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है? आज सुबह से सबको टॉर्चर किया जा रहा है। इन लोगों का गुनाह सिर्फ इतना ही है न कि लालू- राबड़ी परिवार, फासिस्ट और दंगाईयों के आगे कभी नहीं झुका।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि तुमलोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा। अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने लिखा है कि समय बलवान होता है, तुम लोग और कितना गिरोगे। पंद्रह साल पुराना बंद केस खोलकर भगोड़े, दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो?
कुछ तो शर्म करो। घर में एक गर्भवती बहु है। बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही। कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था, फिर क्या हुआ, कंश का याद तो होगा ही? तुम लोगों का भी समय नजदीक है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।