लैंड फॉर जॉब स्कैम केस: लालू यादव की बेटियां कौन हैं, जिनके घर ED कर रही छापेमारी, क्या है पूरा मामला?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तीनों बेटियों चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के घरों पर छापेमारी कर रही है। ED ने शुक्रवार सुबह लालू की तीनों बेटियों के यहां छापेमारी कर छानबीन शुरु कर दी।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तीनों बेटियों चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के घरों पर छापेमारी कर रही है। ED ने शुक्रवार सुबह लालू की तीनों बेटियों के यहां छापेमारी कर छानबीन शुरु कर दी। आइए हम आपको बताते हैं कि लालू की ये तीन बेटियां कौन हैं और ED इनके यहां छापेमारी क्यों कर रही हैं?

Latest Videos

CBI ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा यादव व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। आरोप है कि नौकरी पाने वालों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों से लालू परिवार के सदस्यों को जमीन का लाभ पहुंचाया।

लालू की दो बड़ी बेटियां रोहिणी और मीसा हैं। चंदा यादव उनकी तीसरी बेटी हैं। चंदा ने एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की है। उनकी शादी वर्ष 2006 में विक्रम सिंह के साथ हुई थी, जो पेशे से पायलट हैं। चंदा अक्सर अपने पिता और भाइयों के समर्थन में ट्ववीट करती हैं। जब उनके पिता अस्पताल में एडमिट थे। उस समय भी चंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह पिता की हालत देख रो पड़ी थीं।

अब बात करते हैं रागिनी यादव की। यह लालू प्रसाद यादव की चौथी बेटी हैं। वह लालू की सभी बेटियों में से सबसे कम पढाई की है। वर्ष 2006 में एक कॉलेज के दोस्त के साथ घूमते समय हादसा हो गया था। जिसमें दोस्त की मौत हो गई थी। उसके बाद रागिनी ने पढाई छोड़ दी थी और बतौर एलआईसी एजेंट अपना करियर शुरु किया था। बताया जाता है कि रागिनी ने जब एलआईसी के एजेंट के तौर पर ज्वाइन किया तो कुछ ही दिनों में उन्हें 15 करोड़ रुपये का बीमा कराने में सफलता मिली थी। ​जिससे उनकी लगभग डेढ करोड़ रुपये की आय हुई थी। उनकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उनके पति राहुल यादव वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, पर हार गए। उनका गाजियाबाद में ही एक रेस्टोरेंट है।

हेमा यादव का नाम लालू यादव ने हेमा​ मालिनी से प्रभावित होकर रखा था। यह बात उन्होंने हेमा मालिनी को भी बताई थी। हेमा यादव गृहिणी हैं। उनकी शादी विनीत यादव से हुई है। लालू यादव के पांचवें नम्बर की बेटी हेमा ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की है। 

उनके पति नेता हैं। हेमा को भी सोशल मीडिया अपने पिता को समर्थन देते हुए देखा जा सकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh