Land for Job scam: पटना से लेकर दिल्ली-मुंबई तक 15 से अधिक ठिकानों पर ED के छापे, लालू के करीबियों की बढ़ीं मुसीबतें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब) घोटाले के मामले में पटना, दिल्ली और मुंबई में 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें RJD के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना का फुलवारीशरीफ वाला घर भी शामिल है।

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब) घोटाले के मामले में पटना, दिल्ली और मुंबई में 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें RJD के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना का फुलवारीशरीफ वाला घर भी शामिल है। दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं। उन्हें वे लालू का बेहद करीबी माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 6 बजे ED की टीम के 12 लोग दोजाना के घर पहुंचे। लालू के करीबी पूर्व MLA अबू दोजाना पेशे से बिल्डर हैं। 

Latest Videos

ईडी की रेड से पहले 7 मार्च को सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई की टीम करीब चार घंटे तक रही थी। सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में लालू यादव और उनकी बेटी मीसा यादव से पूछताछ कर चुकी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में लालू यादव की बेटियों के घर पर भी छापा मारा है। लालू यादव की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा दिल्ली में रहती हैं। ईडी इनके घर पहुंची। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ईडी की छापेमारी की खबर है।

बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने 7 मार्च को लालू यादव से दिल्ली में दो राउंड पूछताछ की थी। सीबीआई ने पहले सुबह 3 घंटे और फिर दोपहर में डेढ़ घंटे सवाल-जवाब किए थे। मीसा भारती के घर भी सीबीआई पहुंची थी। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने केंद्र सरकार को चैलेंज किया था कि अगर उनके पापा को परेशानी हुई, तो वे दिल्ली की कुर्सी हिला देंगी।

यह मामला तब का है, जब 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के एवज में उनकी जमीनें अपने करीबियों या परिजनों के नाम लिखवा ली थीं। सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। रेलवे में नौकरी के बदले बतौर रिश्वत जमीन देने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें लालू के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव के अलावा ह्रदयानंद चौधरी का नाम शामिल है। भोला यादव लालू के ओएसडी रहे हैं।

pic.twitter.com/b8J7brbdvk

 

 

यह भी पढ़ें

Oman Sex Trade: ओमान में भारतीय महिलाओं की लगती है ऊंची बोली, जानवरों सा होता है बर्ताव

एक लापरवाही ने इस फेमस IAS का पूरा करियर सत्यानाश किया, सरकार ने गुस्से में राहुल गांधी के क्षेत्र में कर दिया ट्रांसफर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave