लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का होली पर नया अवतार सामने आया है। वह कन्हैया यानि श्री कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते नजर आए। उन्हीं की तरह सज-धजकर होली मनाई। सोशल मीडिया पर तेजप्रताप का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पटना. देशभर में होली की बड़ी धूम है, यूपी से लेकर बिहार और राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट किजा रहा है। फाल्गुन की इस मस्ती के बीच अपने अनोखे रवैये के लिए चर्चित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का नया अवतार सामने आया है। होली में वह कन्हैया यानि श्री कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते नजर आए। उन्हीं की तरह सज-धजकर रंग लगाते हुए दिखए।
पिता लालू की तरह होली का आयोजन करते हैं तेजपताप
दरअसल, तेजप्रताप अपने पिता यानि लाल प्रसाद यादव की तरह होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। पिछले कुछ सालों से लालू बीमार चल रहे हैं, इसलिए तेजप्रताप उनके अबसेंट में होली का आयोजन करते हैं। वह पिता की तरह समर्थकों के बीच चैता और फाग गाकर माहौल बनाते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने कन्हैया का रूप धारण कर रंगोत्सव मना रहे हैं।
तेजप्रताप ने जब छोड़ी बंसी की तान...तो मंत्रमुग्ध हो गए लोग
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर वृंदावन की तर्ज पर लट्ठमार होली का आयोजन किया था। सोशल मीडिया पर तेजप्रताप का जो वीडियो वायरल हो रहा है। तेज प्रताप भगवान कृष्ण की तरह कपड़े पहने नजर आए। वह सिर पर मोर मुकुट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जब उन्होंने लोगों के बीच बंसी पर तान छेड़ दी तो लोग मंत्र मुग्ध हो गए। वह बांसुरी बजा रहे थे और पीछे से गोपी की तरह खड़ी एक महिला उन्हें लाठी भी मार रही थी।
तेजप्रताप ने यूं दी बिहारवासियो को होली की बधाई
वहीं तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने प्रदेशवासियों और चाहने वालों को होली की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिाय पर पोस्ट कर लिखा-आप सभी बिहारवासियो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही उनके छोटे भाई और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया-बुराई पर भलाई एवं ईर्ष्या पर प्रेम की विजय के प्रतीक रंगों के रंगीन पर्व के शुभ अवसर पर आप सबों का जीवन ख़ुशमय और सुखमय रंगो से सदा रंगा रहे। यही मनोकामना है, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक रंग बिरंगी शुभकामनाए।