ताबूत लेकर तेजी से भाग रही थी एंबुलेंस, चढी ​थी फूलों की माला...खोला गया तो निकली शराब

Published : Mar 07, 2023, 10:50 PM IST
ambulance with alcohal in bihar

सार

बिहार के नालंदा में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। राजगीर थाना पुलिस ने एंबुलेंस के अंदर रखे ताबूत से शराब बरामद की है। राज्य में ताबूत में शराब तस्करी का तरीका पहली बार पकड़ा गया है।

नालंदा। बिहार के नालंदा में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। राजगीर थाना पुलिस ने एंबुलेंस के अंदर रखे ताबूत से शराब बरामद की है। राज्य में ताबूत में शराब तस्करी का तरीका पहली बार पकड़ा गया है। तस्करों के पकड़े जाने की संभावना भी न के बराबर थी, क्योंकि ताबूत पर फूलों की माला चढी थी। पुलिस वाले भी ताबूत में शव समझकर उसे जाने के लिए कहने वाले थे। पर उन्हें ड्राइवर का सहायक नर्वस दिखा तो पुलिस को शक हुआ और उन्होंने ताबूत खुलवाकर चेक किया। उसके अंदर शराब की बोतलें मिली तो पुलिस वाले भी दंग रह गए।

झारखंड से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब की खेप

पुलिस का कहना है कि गश्त के दौरान एक एंबुलेंस तेजी से भागती हुई दिखाई दी तो उसके रोका गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि एंबुलेंस में रखे ताबूत में शव है। उस पर फूलों की माला भी चढी थी। ड्राइवर ने बताया कि वह एंबुलेंस झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जा रहा है।

पुलिस को शक हुआ तो खोला ताबूत

पुलिस वालों को भी लगा कि एंबुलेंस में शव ही होगा तो संदेह का कोई कारण नजर नहीं आया। पर पूछताछ के दौरान ड्राइवर का सहायक नर्वस हो गया। तब पुलिस को शक हुआ और उन्होंने ताबूत की तलाशी ली। जिसमें राज खुल गया। ताबूत खोला गया तो उसके अंदर लाश की जगह पांच बैग मिले। उन बैगों को खोला गया तो उसके अंदर शराब की बोतलें पाई गईं।

कीमती ब्रांडों की 186 बोतल शराब बरामद

पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया और ड्राइवर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए तस्करों में झारखंड के मदन शर्मा उर्फ मदन मिश्रा और बोकारो थर्मल के पुनल कुमार सिंह हैं। एंबुलेंस से कीमती ब्रांडों की कुल 186 बोतल शराब बरामद की गई है। उनमें 36 बोतलें ऐसी हैं, जो डिफेंस सर्विस के लिए सप्लाई की जाने वाली थीं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लालू के बेटे तेज प्रताप का बड़ा दावा, मेरी पार्टी में मर्ज होगी RJD, तेजस्वी को लेकर भी कही बड़ी बात
Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी