HOLI पर शराब पीकर बहका नेताजी का आवारा बेटा, स्कूल के बाथरूम में 2 मासूमों को दबोचा, एक से रेप, दूसरे का गाल काट खाया

Published : Mar 09, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 10:31 AM IST
7 year old girl raped in Begusarai school on Holi festival, former sarpanch son rapist

सार

बिहार के बेगूसराय में होली के त्यौहार के दिन पूर्व सरपंच के बेटे ने नशे में स्कूल में कांड कर दिया। 35 वर्षीय आरोपी छोटू महतो ने शराब के नशे में स्कूल कैम्पस में खेल रही 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया। 

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में होली के त्यौहार के दिन पूर्व सरपंच के बेटे ने नशे में स्कूल में कांड कर दिया। 35 वर्षीय आरोपी छोटू महतो ने शराब के नशे में स्कूल कैम्पस में खेल रही 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी पीड़िता की सहेली को भी शिकार बनाना चाहता था, लेकिन नाकाम रहा। हालांकि इस दौरान उसने दोनों बच्चियों को बुरी तरह नोंचा, गालों पर काट भी खाया। आरोपी का पिता गोविंद महतो गांव का सरपंच रह चुका है।

यह शर्मनाक घटना बेगूसराय जिले के एसकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर गांव की है। आरोपी और दोनों बच्चियां इसी गांव की हैं। होली की दोपहर बाजार से आते समय दोनों बच्चियां स्कूल परिसर में खेलने चली गई थीं। स्कूल में झूले लगे हुए हैं। इसी बीच आरोपी नशे की हालत में वहां पहुंचा और दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ बाथरूम में ले गया और जबरदस्ती करने लगा। इस बीच आरोपी ने बच्चियों को बुरी तरह पीटा भी। इस मामले के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को झाड़ियों में पटक गया, जबकि दूसरे के गाल का काटने के बाद उसे जख्मी हालत में छोड़कर भाग गया। पीड़ित बच्ची घर पहुंची और परिजनों को इस बारे में बताया। इसके बाद लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को बुलाया।

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को दबोचकर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Holi पर बाथरूम बने गैस चेम्बर, एक साथ नहाने घुसे 2 कपल, फिर बाहर ही नहीं निकले, मौत का हैरान करने वाला संयोग

भाभी को देखकर देवर में जाग उठा 20 साल पुराना Love, मगर ये भूल गया कि अब प्रेमिका का एक बड़ा बेटा भी है

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान