Bihar Board Matiric Exam 2023 : गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, प्रश्न के साथ उत्तर भी लिखे

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के गणित का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल पेपर में प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी लिखे हुए हैं। यह प्रकरण मुंगेर में सामने आया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 14, 2023 6:57 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 12:43 PM IST

पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के गणित का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल पेपर में प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी लिखे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि सोशल मीडिया पर वायरल गणित का प्रश्नपत्र असली है या फर्जी। यह प्रकरण मुंगेर में सामने आया है। हालांकि एशियानेट वायरल पेपर की पुष्टि नहीं करता है।

16.37 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का आगाज मंगलवार से हो चुका है। 14 फरवरी से शुरू होकर यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में लगभग 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 8.31 लाख छात्राएं और 8.06 लाख छात्र हैं। 38 जिलों में कुल 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी पटना में अकेले 71 परीक्षा केंद्र हैं।

परीक्षा से पहले उतरवाए गए जूते-मोजे

परीक्षा से पहले स्टूडेंटस के जूते-मोजे उतरवाए गएं। छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर पेंसिल बाक्स, घड़ी और बैग आदि लेकर जाने की मनाही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले बुलाया गया है। मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली 9:30 बजे और दूसरी पाली 2:00 बजे से शुरु होगी।

मैट्रिक परीक्षार्थियों को यूनिक आईडी

मैट्रिक परीक्षार्थियों को एक विशेष पहचान देने के लिए यूनिक आईडी जारी किया गया है। यह यूनिक आईडी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में अंकित है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी।

दंडाधिकारियों की भी तैनाती

परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी है। पुलिस बल भी तैनात है।

Share this article
click me!