'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाने वाले रईस मुश्किल में, बंद है दुकान, क्या हो गए फरार?

Published : Apr 23, 2023, 05:15 PM ISTUpdated : Apr 23, 2023, 05:18 PM IST
after friday prayer people raised slogans in support of atiq ahmed in patna

सार

बिहार की राजधानी पटना में अलविदा की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाने वाले रईस आजम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने शनिवार को उनको धारा 170 के तहत नोटिस​ दिया, बांड भराया गया।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अलविदा की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाने वाले रईस आजम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने शनिवार को उनको धारा 170 के तहत नोटिस​ दिया, बांड भराया गया। उनके संवेदनशील क्षेत्रों में जाने पर भी रोक लगी है। नारेबाजी के बाद से ही वह गायब हैं। मस्जिद के बाहर​ स्थित उनकी बैग की दुकान भी बंद है। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में न ही कोई बयान दिया है और न ही जानकारी दी है। यह भी नहीं बताया गया है कि रईस के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है।

ये है पूरा मामला

शुक्रवार को पटना में अलविदा की नमाज के बाद मस्जिद से निकले रईस आजम ने 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाए तो यह देखकर हर कोई भौचक्का था। उनके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी उसका समर्थन करते दिखे। इस दौरान रईस ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारेबाजी की। पर उस नारेबाजी के बाद रईस गायब हो गए हैं। क्या रईस फरार हैं? पुलिस ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया है।

पुलिस एक्टिव हुई, की निरोधात्मक कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जामा मस्जिद के अध्यक्ष और अन्य लोगों से पूछताछ की। गैंगस्टर अतीक के समर्थन में नारा लगाने वाले की पहचान बाकरगंज के रहने वाले रईस के रूप में हुई। पूछताछ में लोगों ने बताया कि नारेबाजी के दौरान मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति उनके इस कृत्य में शामिल नहीं था। आरोपी पटना जंक्शन के पास बैग की दुकान चलाता है। फिर पुलिस ने आरोपी पर निरोधात्मक कार्रवाई की।

पार्षद भी भेजा गया जेल

उधर यूपी के प्रयागराज में पार्षद के प्रत्याशी रहे राजकुमार ​का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने अतीक को शहीद बताया था। उसने बाकायदा अतीक की कब्र पर तिरंगा रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र
सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख