
पटना (patna news). अपनी कृष्ण भक्ति के अलावा अपने लुक और अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया में सुर्खियों में बने हुए है। शनिवार के दिन उनका राधा कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ नया लुक सामने आया है। अपने इस नए अंदाज में वे पीला कुर्ता-गमछा, हरा बैग और लाल चप्पल पहने हुए नजर आ रहें है। इसके साथ ही वे दीवार पर लिखे राधा नाम को बड़े ध्यान से देख रहे है। उनके इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया में लोगों के अलग अलग कमेंट आ रहे है।
सोशल मीडिया में मंत्री तेज प्रताप ने कृष्ण भक्ति के लिए लिखा ये…
शनिवार के दिन समस्तीपुर विधायक और आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में ट्वीट किया जिसमें कृष्ण भक्ति को दर्शाते हुए लिखा कि- "कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं...इन आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता हैं...मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है!" इसके साथ ही अपने अलग लुक की पिक्चर अपलोड की। जैसे ही लोगो ने उनके इस लुक को देखा अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दी।
किसी ने लिखा बड़ा फैन, किसी ने बैरागी तो किसी ने सीएम पद का बताया दावेदार
तेज प्रताप यादव के फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने लिखा कि- Teju Bhaiya ka alag hi swag hai :), @Navrang ने लिखा वाह भैया वाह आपके बड़े फैन हैं हम। वहीं @sssatvahana ने कहा कि आप ही सीएम के लायक हो। ऊ छुटका काहे बन गया? इसके अलावा कुछ लोगों ने उनको पत्नी वियोग में बैरागी होने तक की बात कह दी। @sanjaygupta_1 ने कमेंट करते हुए कहा कि लालू का लाल भौजाई के वियोग में बैरागी बन गए हैं? तो वहीं किसी ने उनसे भाभी के हाल ही पूछ लिए।
जानकारी हो कि RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी पूर्व विधानसभा सदस्य चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से उनके बीच में अनबन रही आई और दोनों का रिश्ता 6 महीने भी नहीं चला और अपने रास्ते अलग करते हुए वे दोनों अलग रह रहे है और बात तलाक तक पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप पर पत्नी को पीटने के आरोप भी लग चुके है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।