
पटना। बिहार में तापमान में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है। डीएम चंद्रशेखर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पटना में अब सुबह 10:45 बजे तक ही सभी स्कूल खुले रहेंगे। धारा 144 के तहत प्रातः 10:45 बजे के बाद सभी प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियों और सभी कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।
18 अप्रैल को 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तापमान
जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों की टाइमिंग में बदलाव करेंगे। डीएम की तरफ से जारी यह आदेश 19 अप्रैल से लागू होगा। पटना में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से यह आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटना में 18 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जबकि अन्य 12 जिलों में हीट वेव रिकार्ड किया गया। इस पूरे सप्ताह बिहार में हीट वेव की आशंका जताई जा रही है।
अब स्कूलों के खुलने की टाइमिंग एक घंटे और कम
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) पहले ही अगले दो दिनों के लिए लिए कई जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी कर चुका है। उन जिलों में पटना, नवादा, बांका, जमुई, सुपौल, औरंगाबाद आदि जिले शामिल हैं। सोमवार को शेखपुरा, खगड़िया, पटना, डेहरी और गया में पारा 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। पटना में बढ़ती हुई गर्मी और लू बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का यह निर्णय लिया है। डीएम चंद्रशेखर की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 10:45 तक ही चल सकेंगे। पूर्व में यह समय 11:45 तक था। अब स्कूलों के खुलने की टाइमिंग एक घंटे और कम की गई है।
कई जगहों पर पारा 42 डिग्री तक रहा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के कई जगहों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। इनमें सबसे ज्यादा तापमान बांका (42.9) में रिकार्ड किया गया। जमुई (42.7), नालंदा (42.7), भोजपुर (42.6) व सीवान (42.6) में भी बढ़ते हुए तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है। लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचने की सलाह दी जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।