हीट वेव और बढ़ते टेम्प्रेचर के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानिए क्यों करना पड़ा धारा 144 का इस्तेमाल

बिहार में तापमान में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है।

पटना। बिहार में तापमान में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है। डीएम चंद्रशेखर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पटना में अब सुबह 10:45 बजे तक ही सभी स्कूल खुले रहेंगे। धारा 144 के तहत प्रातः 10:45 बजे के बाद सभी प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियों और सभी कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

18 अप्रैल को 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तापमान

Latest Videos

जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों की टाइमिंग में बदलाव करेंगे। डीएम की तरफ से जारी यह आदेश 19 अप्रैल से लागू होगा। पटना में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से यह आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटना में 18 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जबकि अन्य 12 जिलों में हीट वेव रिकार्ड किया गया। इस पूरे सप्ताह बिहार में हीट वेव की आशंका जताई जा रही है।

अब स्कूलों के खुलने की टाइमिंग एक घंटे और कम

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) पहले ही अगले दो दिनों के लिए लिए कई जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी कर चुका है। उ​न जिलों में पटना, नवादा, बांका, जमुई, सुपौल, औरंगाबाद आदि जिले शामिल हैं। सोमवार को शेखपुरा, खगड़िया, पटना, डेहरी और गया में पारा 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। पटना में बढ़ती हुई गर्मी और लू बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का यह निर्णय लिया है। डीएम चंद्रशेखर की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 10:45 तक ही चल सकेंगे। पूर्व में यह समय 11:45 तक था। अब स्कूलों के खुलने की टाइमिंग एक घंटे और कम की गई है।

कई जगहों पर पारा 42​ डिग्री तक रहा

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के कई जगहों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। इनमें सबसे ज्यादा तापमान बांका (42.9) में रिकार्ड किया गया। जमुई (42.7), नालंदा (42.7), भोजपुर (42.6) व सीवान (42.6) में भी बढ़ते हुए तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है। लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचने की सलाह दी जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result