
भागलपुर. पटना के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील मैसेज चलने के मामले से रेलवे में हड़कंप मच गया है। भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्टेशन चौक पर उस समय लोग शॉक्ड रह गए, जब गोलंबर पर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर लगी LED स्क्रीन पर अश्लील मैसेज चलने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसे तुरंत रोक दिया गया था।
रेलवे स्टेशन पर अश्लील मैसेज- एक पैसेंजर की नजर पड़ी, तब कमांडो को बताया
बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर पर चले आपत्तिजनक मैसेज ने (Bhagalpur station offensive message) टेक्निकल डिपार्टमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मैसेज रोमन अंग्रेजी में बिहारी भाषा में लिखा था। इसका अर्थ यह था कि‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें।’ जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, SDO धनंजय कुमार और DSP अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। DSP अजय चौधरी ने इसे टेक्निकल समस्या बता रहे हैं। लेकिन यह किसी की शरारत है।
स्टेशन पर मौजूद एक पैसेंजर कन्हैया यादव ने सबसे पहले यह मैसेज पढ़ा। जैसे ही उन्हें समझ आया कि कुछ गड़बड़ है, उन्होंने तुरंत एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए वहां ड्यूटी कर रहे एक कमांडो को इस बारे में बताया। मैसेज रोके जाने से पहले तक करीब 5-10 मिनट तक यह अश्लील मैसेज चलता रहा।
सोशल मीडिया पर हुआ भागलपुर स्टेशन का अश्लील वीडियो
अश्लील मैसेज रोके जाने से पहले किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्क्रीन बंद करने के बाद मामले की जानकारी कलेक्टर को भी दी गई। इसके बाद एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय चौधरी कोतवाली थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शुरुआती जानकारी लेने के बाद स्क्रीन को जब्त कर लिया है।
शुरुआत जानकारी के अनुसार, यह डिस्प्ले एक NGO जीवन जागृति मिशन चलाता है। संस्था ने कहा कि इलेक्ट्रिक बोर्ड को हैक करके किसी ने यह हरकत की है। हालांकि डीएसपी अजय चौधरी के मुताबिक सुबह करीब चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बोर्ड के पास कुछ लोगों को जमा देखा था। मालूम चला कि डिस्पले पर कुछ गलत मैसेज चल रहा है। जब विज्ञापन देखा गया तो फौरन बोर्ड को बंद कराया गया।
ये इलेक्ट्रिक डिस्प्ले बोर्ड प्रशासन ने ही जीवन जागृति मिशन NGO को दिया है। इस पर रोड सेफ्टी और जनहित से जुड़े मैसेज चलाए जाते हैं। ये सभी मैसेज हिंदी में होते हैं। लेकिन सोमवार-मंगलवार तड़के इस पर रोमन में अंग्रेजी में मैसेज चलने लगे। इससे पहले 19 मार्च को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टीवी स्क्रीन पर डर्टी वीडियो चलने लगा था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें
Shocking Video: रेत माफियाओं ने लेडी इंस्पेक्टरों को पटक-पटकर पीटा, डरकर भागी बिहार पुलिस
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।