बिहार के भोजपुर में मर्डर का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने लगातार गलत दवा की सुई देकर पत्नी को बीमार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि यह जांच का विषय है, लेकिन बेटी की मां के इस आरोप ने सनसनी पैदा कर दी है।
भोजपुर. बिहार के भोजपुर में विवाहिता की मौत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने लगातार गलत दवा की सुई देकर पत्नी को बीमार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि यह जांच का विषय है, लेकिन बेटी की मां के इस आरोप ने सनसनी पैदा कर दी है। संदिग्ध मौत का यह मामला भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। महिला की 16 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के माता-पिता ने अपने दामाद पर गलत सुई देकर उनकी बेटी को मारने का गंभीर आरोप लगाया है।
(मृतका की मां ने लगाए गंभीर आरोप)
बिहार में दहेज और हत्याकांड, भोजपुर क्राइम डायरी
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान नारायणपुर गांव निवासी दीना शंकर सिंह की पत्नी सीमा कुमारी (32) के रूप में हुई। सीमा कुमारी का मायका बड़हरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छीने गांव में है। उदय सिंह और उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी सीमा कुमारी की शादी 9 दिसंबर, 2012 को नारायणपुर गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र दीना शंकर सिंह से हुई थी।
आरोप है कि शादी के 3 माह बाद से ही दीना दहेज की मांग को लेकर सीमा को प्रताड़ित करने लगा था। आरोप है कि शादी के समय सीमा के मां-बाप ने 10 लाख रुपये नगद व 10 लाख रुपये के अन्य सामान दहेज के रूप में दिए थे। लेकिन दामाद इससे संतुष्ट नहीं था। वो पांच लाख रुपए की और मांग कर रहा था। 16 अप्रैल को उन्हें फोन करके बताया गया कि उनकी बेटी मर गई है। इस जानकारी के बाद माता-पिता तुरंत अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
सीमा के पिता उदय सिंह का आरोप है कि दामाद दीना शंकर सिंह ने दहेज न मिलने पर उनकी बेटी को गलत दवा की सुई देकर मार डाला। यह भी कहा गया है कि दीना दूसरी शादी करने की तैयारी में था। मां-बाप ने शिकायत में लिखवाया कि दामाद लंबे समय से उनकी बेटी को गलत दवा की सुई दे रहा था। कपल के एक वर्ष का बेटा दिव्यांशु कुमार सिंह हैं।
सीमा के मां-बाप का आरोप है कि एक दिन दामाद ने उनकी बेटी को मारते-पीटते हुए किचन में धक्का दे दिया था। इस घटना के बाद उसे पैरालिसिस हो गया था। सीमा पिछले पांच साल से बीमार थी। पुलिस को बताई शिकायत में कहा गया कि दीना टीचर है। इस समय वो अगिआंव प्रखंड के डिलिया गांव में पदस्थ हैं। सीमा के पिता भी रिटायर्ड टीचर हैं। सीमा दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थी।
यह भी पढ़ें