- Home
- States
- Other State News
- गवर्नमेंट जॉब लगते ही शौहर भड़क उठा, सोते समय चॉपर से काट दी कलाई, ताकि काम न कर सके, एक हाथ से करेगी नर्स की ड्यूटी
गवर्नमेंट जॉब लगते ही शौहर भड़क उठा, सोते समय चॉपर से काट दी कलाई, ताकि काम न कर सके, एक हाथ से करेगी नर्स की ड्यूटी
- FB
- TW
- Linkdin
केटुग्राम (पूर्वी बर्दवान): ये हैं कटवा की 25 वर्षीय रेणुका उर्फ रेणु खातून। ये फिर मीडिया की चर्चा में हैं। इनका राइट हैंड जून 2022 में इनके पति और ससुरालवालों ने कलाई से काट दिया था। तमाम कष्ट सहने के बावजूद इन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तब वे नर्स बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं। 14 अप्रैल को कोलकाता के एक प्राइवेट हेल्थ क्लिनिक में कृत्रिम हाथ( prosthetic hand) लगाया गया। अब ये इसी हाथ से लिखना और दूसर काम करना सीख रही हैं। यही नहीं, बर्दवान में प्रमोटीज ट्रेनिंग स्कूल में फिर से नर्स की ड्यूटी करने को तैयार हैं।
रेणु खातून को तीन साल की तैयारी करने के बाद एक सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी मिली थी। वह हफ्तेभर बाद नौकरी ज्वाइन करने ही वाली थीं कि पति ने उसका हाथ काट दिया था।
रेणुका का शौहर किराने की दुकान चलाता है। वो और उसक माता-पिता रेणु के नौकरी करने के खिलाफ थे।
मोहम्मद ने पहले रेणु का तकिए से गला दबाया और फिर उसके हाथ को चॉपर से काट डाला था। रेणु के बेहोश हो जाने के बाद मोहम्मद उसकी कटी हुई हथेली को घर में छिपाकर स्थानीय अस्पताल ले गया था।
अस्पताल में होश में आने के बाद रेणु ने बताया था कि मोहम्मद और उसके परिजन उसकी सरकारी नौकरी से इतना खफा होंगे, उसने सपने में भी नहीं सोचा था।
मोहम्मद को डर था कि रेणु नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ सकती है। यह बात उसने अपने दोस्तों के साथ शेयर की थी।
रेणु उस समय चर्चा में आई थीं, जब इनके इलाज के दौरान ममता बनर्जी ने मदद करने की बात कही थी।