Shocking Video: रेत माफियाओं ने लेडी इंस्पेक्टरों को पटक-पटकर पीटा, डरकर भागी बिहार पुलिस

दिल दहलाने वाला ये वीडियो बिहार का है, जो 'जंगलराज' को दिखाता है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन घाट पर अवैध रेत उत्खनन में लगे माफियाओं को रोकने पहुंचीं दो लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर और जिला खनन अधिकारियों को गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

Share this Video

पटना. दिल दहलाने वाला ये वीडियो बिहार का है, जो 'जंगलराज' को दिखाता है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन घाट पर अवैध रेत उत्खनन में लगे माफियाओं को रोकने पहुंचीं दो लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर और जिला खनन अधिकारियों को गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रेत माफिया के लोग इतनी बड़ी संख्या में थे कि अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिस डरकर भाग खड़ी हुई।

बिहार में जंगलराज: 150 से अधिक ट्रक कर रहे थे रेत की ढुलाई
माइनिंग डिर्पाटमेंट को खबर मिली थी कि परेव घाट पर बड़ी मात्रा में रेत का खनन हो रहा है। सोमवार को खनन अधिकारी और महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस की टीम के साथ छापा मारा। उस समय वहां करीब 150 ट्रक खड़े थे। इन सभी ट्रकों को पकड़कर कोइलवर पुल के नीचे खड़ा कर दिया गया। इसी बीच रेत माफियाओं के गुडों ने खनन टीम पर हमला कर दिया। 

वे इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। महिला इंस्पेक्टरों को पिटते देखकर वहां मौजूद दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भाग खड़ हुए। खनन अधिकारी कुमार गौरव को भी माफियाओं के गुंडों ने पीटा। छापेमारी के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन और आम्या कुमारी को बचाने कुमार गौरव जूझते रहे। बाद में SSP राजीव मिश्रा के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 44 गुंडों को पकड़ा है। छापेमारी अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें
भिलाई के मॉल में सेक्स रैकेट-स्पा सेंटर में जगह-जगह पड़े थे यूज-अनयूज कंडोम, पुलिस को देख दुपट्टे से मुंह छुपाकर भागी लड़कियां
गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी की दहशत में शख्स ने किया सुसाइड, मौत से पहले बनाया VIDEO-8 लोगों पर FIR

Related Video