पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर धू-धू कर जली पुलिस की गाड़ी, देखें Video

Published : Jul 31, 2025, 02:39 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 06:44 PM IST
Sumo Victa fire incident Patna

सार

Patna Police Vehicle Fire News: पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस की एक टाटा सूमो विक्टा गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। 

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक इनकम टैक्स गोलंबर पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार पुलिस की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। चिलचिलाती धूप और ट्रैफिक के बीच वाहन को जलता देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए वाहन में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।

चालक ने दिखाई हिम्मत

वाहन चला रहे क्यूआरटी टीम के चालक सुशील कुमार ने लोकल 18 को बताया कि वह कुछ तकनीकी काम करवाने के लिए इसे मैकेनिक के पास ले जा रहे थे। इसी बीच, वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग भड़क गई। वाहन में पहले से ही कई अग्नि सुरक्षा उपकरण लदे हुए थे, लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ नहीं किया जा सका। गाड़ी में चार सूटकेस थे, जिनमें अग्नि सुरक्षा उपकरण थे। आग लगते ही चालक ने बिना घबराए तुरंत सारा सामान बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर रख दिया। हालांकि, कुछ सामान जलने की खबर है।

ट्रैफिक जाम, लोग बनाते रहे वीडियो

घटना के बाद, आयकर चौराहे पर कुछ देर के लिए भीषण जाम लग गया। लोग गाड़ी से उतरकर नजारा देखने लगे। कई राहगीर अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते दिखे। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना के बाद, पुलिस और यातायात विभाग की टीम ने चौराहे पर यातायात नियंत्रित किया। जले हुए वाहन को हटाने का काम जारी है। इस दौरान, आयकर चौराहे पर अफरा-तफरी की स्थिति रही।

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में विधायक के साथ मारपीट के बाद बनाया बंधक! Video Viral

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान